आईपीएल-11 में इस धुरंधर बल्लेबाज का भांजा और दूसरा विराट खेलेगा इस टीम में

आईपीएल-11 में इस धुरंधर बल्लेबाज का भांजा और दूसरा विराट खेलेगा इस टीम में

डेस्क- आईपीएल 2018 में इस बार किंग्स इलेवन पंजाब से एक ऐसा युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएगा जिकसी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती है यह खिलाड़ी हैं हिमाचल प्रदेश का मयंक डागर जो स्टाइल के मामले में विराट कोहली से कम नजर नहीं आता है अब यह खिलाड़ी आईपीएल में किंग्स इलेवन की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा।

पढ़े:-अफ्रीका से तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन दिग्गज खिलाडियों को मिला मौका

  • मयंक के साथ एक और खास बात यह है कि वो ‍पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं।
  • सहवाग इन दिनों किंग्स इलेवन के क्रिकेट निदेशक हैं और आईपीएल नीलामी में खिलाडियों को खरीदने में उनकी अहम भूमिका थी।
  • वो ऑक्शन टेबल पर फ्रेंचाइजी के सहमालिकों के साथ बैठे थे उनकी सलाह पर ही प्रीति जिंटा खिलाडियों के लिए बोली लगा रही थी।

पढ़े:-aapkikhabar आईपीएल में इस युवा खिलाडी की चमकी किस्मत

  • ऐसे में सहवाग ने अपने भांजे मयंक डागर को 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
  • मयंक भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
  • दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले मयंक अभी तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 176 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट ले चुके हैं।

पढ़े:-'सिक्सर किंग' अब नजर आयेंगे एक्टिंग करते हुए

  • 13 टी20 मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं।

Share this story