हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देते है आप को ये 5 लक्षण जानिए

हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देते है आप को ये 5 लक्षण जानिए

डेस्क-दिल सलामत है तो सब सलामत है और अगर इसको अटैक आता है तो लेने के देने पड़ जाते है | दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे है जो हर साल सिर्फ हार्ट अटैक की बीमारी से मर जाते है | ऐसा नहीं है की हार्टअटैक हमें अचानक ही आ जाये | हार्ट अटैक के लक्षण बहुत ही पहले से हमारे शरीर में दिखाई देने लग जाते है लेकिन हमे इसके बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए हम अक्सर इन्हें इग्नोर कर देते है | अगर आप लक्षणों को पहचानकर उन्हें ठीक कर लेते है तो हार्ट अटैक से बच सकते है | हार्ट अटैक के लक्षण 1 महीने पहले से ही हमारे शरीर पर हावी होने लगते है | आइये जानते है इसके बारे में

  • अगर आपको अपने सीने में दर्द या जलन अनुभव होती है तो आपको सावधान होने की जरुरत है क्योकि यह हार्ट अटैक का पहला और महत्वपूर्ण लक्षण है | अगर आपको कभी भी यह लक्षण प्रकट होता है तो एक बार डॉक्टर से सपर्क करे और अपनी ecg जाँच जरुर करवाए |

महिलाये प्रेगंसी के दौरान खट्टी मीठी चीजे क्यों कहती है जानिए

  • आप रात को 8 घंटे से ज्यादा सो रहे है लेकिन फिर भी सुबह उठने पर खुद को थका हुआ पाते है | या फिर कोई काम नहीं करते और आराम करने के बावजूद आप खुद को हमेशा थका थका सा महसूस करते है तो सावधान हो जाये क्योकि यह हार्ट अटैक का दूसरा महत्वपूर्ण लक्षण है | ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे और उन्हें अपने लक्षणों के बारे में बताये |

jio में 1GB ख़त्म होने के बाद पा सकते है फिर से 1GB बस इस सेटिंग में जाए

  • हमारा दिल पुरे शरीर में रक्त की सप्लाई करता है जिसके लिए लगातार और नॉन-स्टॉप काम करता रहता है| ऐसे में ब्लड की सप्लाई करने वाली शिराए फूलकर सूज जाती है इसके अलावा हमारे होंठ नीले पड़ जाते है | पैर के पंजे, टखने आदि में सुजन आने लगती है |
  • प्रॉब्लम है तो फेफड़ो तक भी सही मात्रा में खून और ऑक्सीजन नहीं पहुचती है जिससे आपको साँस लेने में समस्या होने लगती है |

Share this story