Q3 नतीजों के बाद इन 5 शेयरों में निवेश की सलाह, मिल सकता है 35% तक रिटर्न

Q3 नतीजों के बाद इन 5 शेयरों में निवेश की सलाह, मिल सकता है 35% तक रिटर्न

डेस्क-दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं। अबतक आए नतीजों में कंबाइंड प्रॉफिट में 10 फीसदी से ज्यादा और कंबाइंड सेल्स में 14 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दिखी है। यह सीजन कॉरपोरेट अर्निंग के लिहाज से बेहतर रहा है, जो आगे के लिए अच्छा संकेत है। ऐसे में अर्निंग को देखते हुए हमने यहां एक्सपर्ट्स व ब्रोकरेज हाउस के हवाले से 5 शेयर चुने हैं, जिनमें निवेश की सलाह है।

मिले-जुले रहे हैं नतीजे
दिसंबर तिमाही के लिए कंज्यूमर्स गुड्स, ऑटो सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर के नतीजे बेहतर रहे हैं। वहीं बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर, आईटी और एनर्जी सेक्टर से नतीजे मिले-जुले रहे हैं। फार्मा सेक्टर की अर्निंग पर अबभी दबाव दिख रहा है। ओवरऑल डोमेस्टिक फोकस्ड कंपनियों खासतौर से कंजम्पशन बेस्ड कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

ऐसा चलता रह तो एक बार फिर PM मोदी करवा सकते है पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक

jio सिम है आपके पास तो हर दिन कमा सकते है 500 से 700 रूपये जानिए कैसे
कंपनियों की बात करें तो इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, टीएसीएस, सिप्ला, एसीसी, टाटा स्टील, मारूति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सेल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और स्पाइस जेट जैसी कंपनियों ने अच्छे नतीजे दिए, वहीं एसबीआई, विप्रो, बीपीसीएल, बैंक ऑफ इंडिया, हिंडाल्को, ल्यूपिन, एशियन पेंट्स, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल और आइडिया के नतीजे कमजोर रहे हैं।

इन राशियों वाले लड़के लडकियों के ऊपर रहेगी आज भगवान शिव की कृपा

हीरो मोटो कॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे तीसरी तिमाही में बेहतर रहे हैं। हालांकि आरएम कास्ट बढ़ने का असर मार्जिन पर हुआ है। कंपनी कुछ नए मॉडल की लॉन्चिंग लेकर आ रही है। प्रीमियम बाइक सेग्मेंट में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हुई है। आने वाले दिनों में खासतौर से रूरल पॉकेट से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, जिसका फायदा कंपनी को होगा। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और प्राइस हाइक से भी कंपनी को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस एलकेपी रिसर्च ने शेयर के लिए 4097 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। मौजूदा कीमत 3619 रुपए के लिहाज से शेयर में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Share this story