2 दिनों के अंदर झड़ते बालो को रोक सकते है बस लगाये ये 4 चीजे

2 दिनों के अंदर झड़ते बालो को रोक सकते है बस लगाये ये 4 चीजे

डेस्क-आज हम आपको कुछ बाते बताने जा रहे है सभी लोग चाहते है उनके बाल न गिरे ,पुरुष हों या फिर स्त्री। कुछ बायलॉजिकल कारणों से स्त्रियां उस तरह बाल नहीं खो सकतीं जिस प्रकार पुरुष खोते हैं लेकिन बालों का झड़ना स्त्रियों के लिए भी उतना ही यंत्रणादायक होता है।बहरहाल, कि पुरुषों में गंजेपन का कारण अक्सर जेनेटिक होता है यानी कि आनुवांशिक तौर पर भी आपको यह परेशानी विरासत में मिल सकती है, जबकि स्त्रियों में बाल झड़ने के पीछे मुख्य कारण तनाव या मानसिक परेशानी होती है। बालो को गिरने से बजने के लिए लोगो ये सब चीज कर उपयोग करना चाहिए |

  • नारियल
    बालों के देखरेख के मामले में नारियल के तेल से अच्छा दूसरा कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है। नारियल के दूध में प्रोटीन, फैट, मिनरलों में पोटाशियम और आयरन होता है जो बालों को झड़ने से रोकता है। नारियल के तेल में भी यही गुण होता है जो बालों को सिरों से लेकर जड़ों तक मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ बालों को झड़ने से रोकता है।

लडकियों के बीच में लड़के इस तरह से कर सकते है इम्प्रेस

  • हिना
    भारत में बालों को रंगने और कन्डिशनर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए आम तौर पर हिना का ही इस्तेमाल किया जाता है। हिना को जब सरसों के तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाया जाता है तो यह बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ बालों को झड़ने से रोकते हैं।

वैज्ञानिको ने खोज निकला है जिस ग्रह पर रहते है एलियंस

  • जपाकुसुम
    केरल के स्त्रियों के काले घने बालों का राज नारियल का तेल और जपाकुसुम होता है। यह बालों को पौष्टिकता प्रदान करने के साथ-साथ रूसी के समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है। जपाकुसुम फूल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर बाल झड़ना कम हो जाते हैं।

जानिए लडकियों को पीरियड्स कितने दिनों तक आता है

  • आंवला
    बालों की झड़ने की समस्या के निदान के लिए आंवला सबसे अच्छे उपचार के रूप में काम करता है। क्योंकि इसमें विटामिन सी और एन्टी ऑक्सिडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसको इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं साथ ही इसका नियमित रूप से सेवन करने पर भी लाभ मिलता है।

Share this story