Lenovo Z5 लॉन्च हुआ 6GB रैम डुअल रियर कैमरे के साथ कीमत 13700

लेनोवो ने अपना नया फ्लैगशिप मॉडल Lenovo Z5 लॉन्च कर दिया है।
डेस्क-Lenovo Z5 प्रीमियम स्मार्टफोन को बीजिंग में लॉन्च कर दिया गया है|6GB रैम,दमदार प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5 हुआ लॉन्च|

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1399 (लगभग 14,700 रुपये) और 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,799 लगभग 18,900 रुपये) रखी है|

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Lenovo Z5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ZUI 3.9 पर चलता है|
  • इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 18.7:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 6.2-इंच फुल-HD+ (1080x2246 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है|
  • इसमें 6GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है|
  • इसमें 15W फास्ट चार्ज के साथ 3300mAh की बैटरी दी गई है|

फोटोग्राफी के सेक्शन

  • इसमे में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है|
  • इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है|
  • इनमें AI फीचर्स, HDR+, 4K सपोर्ट, f/2.0
  • अपर्चर और LED फ्लैश मौजूद है|
  • वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है|
  • साथ ही इसमें फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मौजूद है|
  • इस स्मार्टफोन में 64GB/ 128GB स्टोरेज दिया गया है|
  • जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है|
  • कनेक्टिविटी के लिहाज से Lenovo Z5 में 4G LTE|
  • हॉटस्पॉट के साथ डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11ac|
  • ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है|
  • इसका वजन लगभग 165 ग्राम है|

Share this story