प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा आज का युवा नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा आज का युवा नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है

डेस्क-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा उद्यमियों से बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन उद्यमियों से बात की जिन्‍होंने स्टार्ट अप इंडिया के तहत अपना स्वरोजगार स्थापित किया है|

kaliyug में हनुमान जी का निवास स्थान जानिए

Video लड़की से छेड़छाड़ मामले में विडियो वायरल होने पर पुलिस ने 6 में दो को किया गिरफ्तार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है|
  • हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है |
  • कि मंगलवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के ही जरिए आवास योजना के लाभार्थियों से बात की थी |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने युवाओं की ताकत को बढ़ाने के लिए काम किया है. स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत करने का मकसद युवा को शक्ति देना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले स्टार्ट अप सिर्फ टियर-1 सिटी में होते थे, लेकिन हमने बल दिया कि इसे टियर-2, टियर-3 में ज्यादा स्टार्ट अप हो सके |

ये है मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती होने वाली बहू

Start-ups are no longer only in big cities. Smaller towns and villages are emerging as vibrant start-up centres. India has distinguished itself in the global start-up eco-system: PM Modi pic.twitter.com/kneFZJQIH0

— ANI (@ANI) June 6, 2018

Share this story