इस तरीके से बनाये अपना Natural Lip ग्लास

इस तरीके से बनाये अपना Natural Lip ग्लास

अपने Lip को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लड़कियां बहुत सारी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं|

डेस्क-Lip चेहरे का बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं. काले और फटे हुए होठ किसी भी लड़की की खूबसूरती को पूरी तरह से खराब कर देते हैं.

अपने होठों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लड़कियां बहुत सारी ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे- लिप बाम, लिप ग्लास, लिपस्टिक आदि का इस्तेमाल करती हैं. इन चीजों में कैमिकल्स की भरपूर मात्रा मौजूद होती है.

जो कई प्रकार के साइड इफेक्ट का कारण बन सकती है. आज हम आपको कलर लैस और डीप पिंक लिप गिलास बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके इस्तेमाल से आपके Lip खूबसूरत कोमल और मुलायम हो जाएंगे और आपके होठों को किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

सामग्री-

बीज वैक्स- 3 चम्मच, नारियल का तेल- आधा कप, बादाम का तेल- दो चम्मच, चुकंदर का रस- आधा चम्मच, रोज एसेंशियल ऑयल- 15 बूँद

  • Lip बाम को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म करके इसमें एक कटोरी रखें.
  • अब इस कटोरी में बीजवैक्स और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • अब इसे बादाम का तेल और चुकंदर का रस डालकर तब तक मिलाएं जब तक वैक्स पिघल ना जाए.
  • अब इसे आंच से उतार कर इसमें रोज एसेंशियल ऑयल मिलाएं.
  • अब इसे बोतल में डाल कर रखें और लिपस्टिक या उंगलियों की मदद से अपने होंठो पर लगाएं.

Face को स्लिम बनाने के लिए अपनाये ये उपाए

Share this story