रिसेप्शन पार्टी पर पहने ,Earring विद ईयर चेन

रिसेप्शन पार्टी पर पहने ,Earring विद ईयर चेन

Earring श्रृंगार का एक ऐसा हिस्सा होती है जो आपके सिंपल से लुक को भी ग्लैमरस लुक में चेंज कर देते हैं.

डेस्क-शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का ट्रेंड बहुत जोरों पर चल रहा है. जिसके लिए बाजार में अलग अलग तरह की Earring उपलब्ध है .

रिसेप्शन पार्टी के दौरान दुल्हन सोलह श्रृंगार करती है जिससे सभी की नजरें उस पर टिकी रहती है .शादी हो या फिर कोई इवेंट हर वक्त महिलाओं का ही जादू छाया रहता है।

खूबसूरती में चार-चॉंद लगती है Earring

ऐसे में महिलाओं को अपनी खूबसूरती से बेहद लगाव होता है। अगर बात हो रिसेप्शन पार्टी की तो हर महिला अपने आप में ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ऐसे में महिलाओं को अपनी खूबसूरती से बेहद लगाव होता है। ऐसे में आपकी खूबसूरती को चार-चॉंद लगाने के लिए महिलाओं को इस तरह के ईयररिंग्स पहनने चाहिए जिससे उनकी खूबसूरती बरकार रखे। आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स हमेशा ट्रैंड में बने रहते हैं।

Cross-leg बैठने से आपकी सेहत पर होतें हैं ये बुरे असर

अगर आप भी भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो अपने Earring पर खास ध्यान दें.

  • इयररिंग्स श्रृंगार का एक ऐसा हिस्सा होती है जो आपके सिंपल से लुक को भी ग्लैमरस लुक में चेंज कर देते हैं.
  • अगर हम इयररिंग्स विथ ईयरचेन की बात करें तो इसका ट्रेंड एवरग्रीन है.
  • आप इयररिंग्स विथ ईयरचेन को अपनी वेडिंग रिसेप्शन के साथ-साथ किसी अन्य फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.

Rainy Season में भूलकर भी न खाएं ये Foods

Earring विथ ईयरचेन पहनने के फायदे

  • इयररिंग्स विथ ईयरचेन पहनने के 2 फायदे होते हैं.
  • इसे पहनने से इयररिंग्स और भी खूबसूरत नजर आती हैं और दूसरी चेन इयररिंग्स को लाइट वेट कर देती हैं.
  • अगर आप भी अपनी रिसेप्शन पार्टी में इयररिंग्स विथ ईयरचेन ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ सिंपल से लेकर ट्रेंडी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं.
  • जो आपके ट्रेडिशनल लुक पर बहुत सूट करेंगे.

Share this story