Whatsapp अब फर्जी ख़बरों पर लगायेगा लगाम

Whatsapp अब शेयर किये जाने वाले सभी वीडियो फोटो और मेसेज को फारवर्ड करने के लिए एक लिमिट सेट करेगी |

डेस्क- फर्जी खबरों अफवाह फैलाने वाले मैजेस को रोकने में अब तक कारगर कदम उठाने में विफल रहे Whatsapp से सरकार ने और सख्त उपाय करने को कहा है।

देश भर में फर्जी खबरों के कारण होने वाली हिंसाओं से सोशल मीडिया साइट्स आलोचनाओं के घेरे में है|इन पर सरकार शिकंजा कस रही है |

थाइराइड में खाने में रखे ये सावधानियां

व्हाट्सएप को भेजे अपने दूसरे पत्र में सरकार ने कहा है कि उसे इस तरह के उपाय करने होंगे जिससे जांच एजेंसियों को अफवाह भरे संदेशों की पहचान करने में आसानी हो।

Flipkart Sale का आज अंतिम दिन इन15 गैजेट्स को 799 रुपये से कम कीमत पर खरीदें

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप से कहा गया है कि यह बेहद गंभीर मामला है और उसे इस पर संवेदनशील होकर काम करना चाहिए। सरकार का मानना है कि आम तौर पर देश में यही माना जा रहा है कि व्हाट्सएप की तरफ से अभी और कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।

हर यूजर पर होगी Whatsapp की नजर

  • Facebook और whatsapp भी अपनी ओर से पहल कर रहे हैं |
  • इसी कोशिश के तहत whatsapp अपने प्लेटफार्म पर एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है |
  • जिसकी मदद से फर्जी ख़बरों पर लगाम लगाई जा सकेगी |
  • whatsapp अब शेयर किये जाने वाले सभी वीडियो फोटो और मेसेज को फारवर्ड करने के लिए एक लिमिट सेट करेगी |
  • अगर आप 5 बार से ज्यादा कोई मेसेज फोटो वीडियो को फारवर्ड करने की कोशिश करेंगे तो whatsapp फारवर्ड बटन को डिसेबल का देगा |

घर में Aquariums रखते समय इन 5 बातों का रखे ध्यान

Share this story