शिव के दर्शन करने कोयंबटूर पहुंची कंगना रनौत

शिव के दर्शन करने कोयंबटूर पहुंची कंगना रनौत

भारत में शिव भगवान के कई प्रसिद्ध मंदिर और उन्हीं में से एक हैं कोयंबटूर का आदियोगी मंदिर।

डेस्क-सावन महीना शुरू होते ही देशभर से लोग भारत में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं|सावन महीने में भगवान शिव की खास पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता हैं।

मणिकर्णिका' की रिलीज से पहले किए शिव के दर्शन

UP के बच्चों के लिए एक रोमांचक पहल की हुई शुरुआत


भारत में शिव भगवान के कई प्रसिद्ध मंदिर और उन्हीं में से एक हैं कोयंबटूर का आदियोगी मंदिर। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत भी अपनी फिल्में 'मैंटल है क्‍या' और 'मणिकर्णिका' की शूटिंग पूरी करने के बाद तमिलनाडु के कोयमबटूर के आदियोगी मंदिर में शिव भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंची। कंगना अपने मन की शांति के लिए कोयंबटूर के आदियोगी में भगवान शिव के दर्शन किया । उन्होंने मंदिर से जुड़ी एक तस्‍वीर भी इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है|

मंदिर की खासियत

  • कोयंबटूर से 30 किलोमीटर दूर स्थित आदियोग मंदिर शिव जी की 112 फुट ऊंची अर्धप्रतिमा के लिए दुनियाभर में फेमस है।
  • यह भारत की पहली और इकलौती ऐसी प्रतिमा है, जोकि आधी बनी हुई है।
  • अपनी ऊंचाई और अनोखी बनावट के कारण इस मूर्ति को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स' में भी शामिल किया गया है।

मानसून में Food Poisoning से बचने के उपाय


Share this story