भारत की निशानेबाज हिना सिद्धू ने 10 Meter Air Pistol स्पर्धा में Bronze medal जीता

भारत की निशानेबाज हिना सिद्धू ने 10 Meter Air Pistol स्पर्धा में Bronze medal जीता

डेस्क-AsianGames2018 डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे खेलों में भारत की अनुभवी निशानेबाज हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता हिना ने फाइनल में 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया |

इस स्पर्धा में शामिल किशोर निशानेबाज और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनु भाकर पदक नहीं जीत पाईं. उन्हें 176.2 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल हुआ. हीना ने 10.8 पॉइंट्स का पहला निशाना लगाया |

AsianGames2018 भारतीय महिला कबड्डी टीम ने Asian में Gold की Hatrick लगाने से चूकी

कप्तान मनीष पांडे की शानदार पारी बदौलत भारत बी ने दक्षिण अफ्रीका ए को 30 रनों से हराया

  • दूसरे शॉट में में वह कोई कमाल नही दिखा सकी और इसी के साथ वह 219.2 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं |
  • इस स्पर्धा के फाइनल में स्टेज-1 के बाद मनु 106.7 अंकों के साथ पांचवें और हीना 106.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थीं |
  • ऐसे में दो-दो निशानों के बाद खिलाड़ियों का एलिमिनेशन स्तर शुरु हुआ |
  • 12 निशानों के बाद हीना 117.1 एंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गईं और मनु 116.3 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गईं |

Share this story