AsianGames2018 पीवी सिंधू ने AsianGames में Silver Medal जीतकर रचा इतिहास

AsianGames2018 पीवी सिंधू ने AsianGames में Silver Medal जीतकर रचा इतिहास

बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जू यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा

डेस्क-AsianGames2018 डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे 10वें दिन AsianGames2018 में पीवी सिंधू ने 'सिल्वर मेडल' पर कब्जा किया आैर इसी के साथ बड़ा इतिहास रच दिया। सिंधू भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयी हैं जिन्होंने एशियन खेलों में सिल्वर मेडल जीता हो। सिंधू को फाइनल में ताइपे की बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जू यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जू यिंग ने 21-13 आैर 21-16 से मैच जीतकर गोल्ड मेडल जीता।

दोनों के बीच यह 13वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा, जिसमें जू यिंग की सिंधू के खिलाफ यह 10वीं जीत रही। इससे पहले सिंधू ने दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने यामागुची के खिलाफ 66 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले को 21-17, 15-21, 21-10 से जीता था।

बिहार के सहरसा में मनचलों ने लड़की को नोच डाला और चीखती रही देखिए ये विडियो

AsianGames2018 नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो भारत को दिलाया पहला Gold Medal

AsianGames2018 तीरंदाजी में भारत को मिला Silver Medal

AsianGames2018 में अब तक भारत का सफर अच्छा रहा है। कुल 41 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में 9वें स्थान पर है। इस दौरान भारत के खाते में 8 गोल्ड, 14 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं। आइए अब देखते हैं मंगलवार को खेलों के दसवें दिन भारत कैसा प्रदर्शन कर रहा है |

Share this story