INDvsENG इंग्लैंड दूसरी पार्री में 33 रनों पर 2 विकेट गिरा

INDvsENG इंग्लैंड दूसरी पार्री में 33 रनों पर 2 विकेट गिरा

डेस्क-INDvsENG इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज तीसरा दिन है इंग्लैंड का 33 रनों पर 2 विकेट गिर गया पहला विकेट बुमरह और दूसरा विकेट इशांत शर्मा ने लिया है Alastair Cook 12 रन बना कर आउट हुए और Moeen Ali 9 रन बना कर आउट हुए है इस समय Keaton Jennings 12 रन बना कर खेल रहे है और उनका साथ कप्तान जो रूट दे रहे है |

होने के बाद 246 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 273 रन बनाकर आॅल आउट हो गई है। इस तरह टीम इंडिया के पास 27 रनों की मामूली लीड हो गई है। भारतीय पारी सिमटने के बाद इंग्लैंड को खेलने के लिए चार ओवर मिले जिसमें इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं और वह भारतीय बढ़त से 21 रन पीछे है। एलेस्टेयर कुक दो और कीटन जेनिंग्स चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण चेतेश्वर पुजारा का शतक रहा। उन्होंने 132 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए।

Miss Diva 2018 बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा हुई Oops Moment का शिकार देखिए ये विडियो

AsiaCup2018 रोहित शर्मा AsiaCup के बने कप्तान और धवन की भी बढ़ी जिम्मेदारी

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े।

राहुल (19) एक बार फिर से ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा हुए। इसके फौरन बाद शिखर धवन (23) भी ब्रॉड का शिकार बन गए।

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए 92 रनों की साझेदारी की।

कोहली ने 71 गेंदों में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाए।

Share this story