Face से अनचाहे बाल हटाने के लिए अपनाये ये टिप्स

Face से अनचाहे बाल हटाने के लिए अपनाये ये टिप्स

आटे की मदद से आप अपने Face के अनचाहे बालों को भी दूर कर सकते हैं।
डेस्क-महिलाओं के लिए Face के अनचाहे बाल होना सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है क्योंकी उनके अनचाहे बाल उनकी ख़ूबसूरती को कम कर देते है |

ऐसे में Face के अनचाहे बालों की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए महिलाएं वैक्सिंग, हेयर रिमूवल क्रीम या साबुन, रेजर अदि का इस्तेमाल करती है।

 Face से अनचाहे बालों की प्रॉब्लम से बचने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स

हल्दी

  • हल्दी आपकी स्किन की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए सदियों से इस्तेमाल होती आ रही है।
  • और इसके इस्तेमाल से आप अपने अनचाहे बालों को भी हटा सकते है|
  • आधा कप हल्दी लें, उसमें गुनगुना पानी और गुलाबजल बराबर मात्रा में मिला ले और एक गाढ़ा लेप तैयार करें, अब आपने जहां के बाल हटाने हैं वहां इसकी पतली परत लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • उसके बाद एक तौलिया लें और उसे गर्म पानी में अच्छे से भिगोकर निचोड़ ले , और अपनी स्किन को साफ़ करें।

जाने कैसे दूर करे दाँतों के पीलेपन को इन घरेलु नुस्खों से

बेकिंग सोडा

  • बेकिंग सोडा और पानी को मिलाएं और एक गाढ़ा लेप तैयार करें।
  • उसके बाद इस लेप की पतली परत अपनी स्किन पर लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
  • उसके बाद सुबह उठकर पानी से अच्छे से अपनी स्किन को साफ़ करें, साथ ही स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • क्योंकि बेकिंग सोडा को स्किन के लिए इस्तेमाल करने से आपकी स्किन रूखी हो सकती है।

चीनी और शहद

  • घर में मौजूद चीनी का इस्तेमाल करके भी आप अपने अनचाहे बालों की प्रॉब्लम को दूर कर सकती है |
  • इसके लिए आप एक कटोरी में तीन चम्मच चीनी लें, एक चम्मच शहद और नीबूं का रस उसके बाद इन तीनो को अच्छे से मिक्स करें।
  • अपनी स्किन पर लगाएं, उसके बाद वैक्स स्ट्रिप की मदद से इसे अपने बालों की उल्टी दिशा में खींचे।
  • यह बिल्कु वैक्स की तरह काम करती है और आपको बॉडी पर होने वाले अनचाहे बालों की प्रॉब्लम को दूर करती है |

एलोवेरा जैल और शहद

  • एक बर्तन में एलोवेरा जैल और शहद को मिलकर हल्का गर्म करें, और अच्छे से मिक्स कर दें।
  • उसके बाद इसे वैक्स की तरह स्किन पर लगाएं।
  • और वैक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल करके इसे साफ़ करें ऐसा करने से आपकी स्किन के बाल हट जाते है और साथ ही एलोवेरा जैल आपकी स्किन की कोमलता को बनाएं रखने में भी आपकी मदद करता है।

आलू और दाल

  • पीली दाल एक कटोरी लें और उसे रात भर के लिए भिगोकर रख दें, और सुबह उठकर इसे महीन पीस लें।
  • उसके बाद एक आलू को क्रश करके उसका रस निकाल लें, और उसे दाल के पेस्ट में मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और चार चम्मच निम्बू का रस मिलाएं।
  • उसके बाद इसे पानी की मदद से रगड़कर साफ़ कर लें।
  • ऐसा करने से आपको अनचाहे बालों की प्रॉब्लम को दूर करने में मदद मिलेगी |

Vitamin-E से कैसे पाये गोरा रंग आइये जानते है

Share this story