Blood साफ करने के लिए आपनाए ये घरेलू उपाय

Blood को साफ करने के लिए तुलसी बहुत ही फायेदेमंद बना जाता है |

डेस्क-बॉडी में बहुत सी कोशिकाएं मौजूद होती हैं जो हमारे शरीर के सभी अंगों में Blood पहुंचाने का कार्य करती है हमारे गलत खानपान की वजह से यह अशुद्ध हो जाती है |

  • खून की खराबी का सबसे बड़ा लक्षण स्किन रोग जैसे दाग-धब्बे फुंसियां, या संक्रमण यह सभी रक्त विकारों के कारण होते है।
  • ऐसे में मरीज को खबराने की जरूर नहीं है बल्कि डॉक्टर के पास जाकर इसका सही इलाज करवाने की जरूरत है।

आइए जानते हैं Blood को साफ करने के घरेलू उपाय

तुलसी के पत्ते

  • आप तुलसी का पत्ता इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी कई बीमारियां ठीक हो सकती है |
  • खून को साफ करने के लिए तुलसी बहुत ही फायेदेमंद बना जाता है |
  • इसके लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी उबाल लीजिए उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डालिए अब बर्तन को किसी प्लेट से कुछ देर के लिए ढक दीजिए जब पानी भूरे रंग का हो जाए तो उस पानी को छाने लीजिए छानने के पश्चात पानी का सेवन कर लीजिए |
  • यह उपाय 3 हफ्ते तक करना है अगर यह उपाय करते हैं तो इससे खून में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएंगे और आपका खून साफ हो जाएगा।

6 सितंबर 2018 यानी आज शनि हो रहा है मार्गी, जाने किन राशियों के लिए है शुभ
चुकंदर

  • आप अपने खून को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए चुकंदर बहुत फायदेमंद साबित होगा|
  • चुकंदर खून को साफ करने के साथ-साथ खून की कमी को भी दूर करता है |

आंखों के Dark Circles की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

हल्दी का इस्तेमाल

  • हल्दी स्किन के साथ-साथ खून को साफ करने में सहायता करता है |
  • इसके लिए आप गाय के दूध में दो बड़े चम्मच हल्दी को मिला दीजिए रात को सोने से पहले इस मिश्रण का अवश्य सेवन कीजिए|
  • यह उपाय आपको 1 महीने या उससे ज्यादा करना है अगर आप यह उपाय करते हैं |
  • इससे आपका खून साफ हो जाएगा क्योंकि हल्दी एक जादुई मसाला होता है |
  • जिसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं इसमें प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं |

नीम का इस्तेमाल

  • नीम खून को साफ करने के लिए ही जाना जाता है खून को साफ करने के लिए नीम बहुत ही फायदेमंद साबित होता है
  • नीम एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक पदार्थ होता है जो मुंह और पाचन प्रणाली में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करने में सहायता करता है|
  • यह खून में जमा विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में सहायता करता है और आपका खून साफ होता है।

Heartmat-3 है बेहतर ऑप्शन गंभीर हृदय रोगों के मरीज के लिए

अदरक और नींबू

  • अदरक को छोटे-छोटे टुकड़े काट लें।
  • फिर इसमें नींबू की 2-तीन बूंदे, नमक, काली मिर्च मिलाकर सुबह के समय खाली पेट लें।
  • इससे ब्लड धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।

आंवला

  • आंवले विटामिन C से भरपूर होता है जो लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करता है,
  • और बॉडी के इम्युनिटी सिस्टम को भी बढ़ाता है।

लहसुन

  • सुबह खाली पेट 2-3 लहसुन की कलियों का सेवन करें।
  • इससे बॉडी की फंगल इंफैक्शन दूर होगी और ब्लड साफ होगा।

बारिश में Skin को Healthy रखने के लिए अपनाएं टिप्स

Share this story