दबंगों की दहशत में एक परिवार, पुलिस भी नही कर रही कार्यवाई

दबंगों की दहशत में एक परिवार, पुलिस भी नही कर रही कार्यवाई

सोमवार को डरा सहमा परिवार किसी तरह पुलिस कप्तान से अपनी फरियाद करने पहुंचा ।

बाराबंकी -10 सितम्बर आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने का दबाव बना रहे दबंगों ने एक दलित परिवार को बुरी तरह पीटा ।

पीडित परिवार दबंगों के कहर से दहशत में है । थाने पर शिकायत की लेकिन पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाय उल्टे सुलह करने का दबाव डाल रही है । अब बेखौफ दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है । सोमवार को डरा सहमा परिवार किसी तरह पुलिस कप्तान से अपनी फरियाद करने पहुंचा ।

अगर आप Job छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो इन पांच बातों का रखे ध्यान

क्या है पूरा मामला

रामनगर थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव के रहने वाले बसन्तलाल ने गांव के ही गुड्डू सिंह का खेत बटाई ले रखा है । इस खेत में इन लोगों ने उरद और मक्का बोया हुआ है । बीती 07 सितम्बर की शाम को गुड्डू सिंह, उनका बेटा सत्यम सिंह और रिंकू सिंह बसन्तलाल के घर पर आये और कहने लगे तुम लोग खेत देखने नही जाते , छुट्टा जानवर खेत चर ले रहे हैं । इस पर बसन्त लाल के 14 वर्षीय लड़के वीरेन्द्र ने कहा कि वे लोग बराबर खेत की रखवाली कर रहे हैं । यह सुनकर सत्यम सिंह आक्रोशित हो उठा और गालियां देते हुये वीरेन्द्र को पीटने लगा । उसकी मां नीलम और दादी उसे बचाने दौड़ी तो इन लोगों ने उन्हे भी पीट दिया । बूढी दादी बुरी तरह घायल हो गई ।

  • दबंग गालियां देते हुये कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये ।
  • पीड़ित ने डायल हंड्रेड को फोन किया और मौका पाकर थाने पर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।
  • थाने पर शिकायत की बात पता चली तो दबंगों ने अगले दिन फिर घर पर आकर बसन्तलाल को बुरी तरह पीटा और धमकी दी ।
  • पीड़ितों की मानें तो पुलिस दबंगों के साथ मिल गई है ।
  • पुलिस कार्यवाई करने की बजाय उल्टे सुलह का दबाव बना रही है ।
  • लिहाजा मजबूरन इन लोगों को अपनी फरियाद लेकर पुलिस कप्तान के यहां आना पड़ा ।

Gorakhpur University में दो समूहों के बीच हुई लड़ाई एक कार किया बर्बाद


Share this story