अगर आप Job छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो इन पांच बातों का रखे ध्यान

अगर आप Job छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो इन पांच बातों का रखे ध्यान

Job छोड़ते समय कई अहम चीजों को ध्यान में रखना चाहिए।

डेस्क- अधिकतर लोग अपनी Job छोड़ कुछ नया शुरू करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पडती है|

मसलन नौकरी में असंतोष, ग्रोथ नहीं मिलना या बेहतर संभावनाओं की तलाश।कारण जो भी हो, नौकरी छोड़ने की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आगे चलकर आपको फिनासिअल प्रॉब्लम से जूझना पड़े।

नौकरी छोड़ने से पहले आप अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति का आकलन करें। क्योंकि ऐसा मुमकिन है कि एक नौकरी छोड़ने के बाद आपको नई नौकरी खोजने में वक्त लग जाए। हालांकि यह तय नहीं है कि एक नौकरी छोड़ने के बाद नई नौकरी मिलने में कितना समय लगेगा। यह बहुत जल्दी भी हो सकता है या इसमें समय भी लग सकता है।

अगर आप  Job छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

अपनी देनदारियों को खत्म करें

  • यदि आपने किसी भी वित्तीय फर्म से पैसे लिये हैं, तो नौकरी छोड़ने से पहले अपनी देनदारियों को पूरा कर लें।
  • जैसे अगर आपके पास कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन है तो पहले इनकी प्री-पेमेंट की कोशिश करें।
  • यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिहाज से भी जरूरी है।
  • अगर आप ईएमआई का भुगतान करने में असमर्थ होते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है और भविष्य में लोन मिलने में दिक्कतें आती हैं।

Hollywood की इस मूवी ने कमाए इतने करोड़ तीन दिन में

दूसरा प्लान रखें तैयार

  • नौकरी छोड़ने से पहले हमेशा दिमाग में दो प्लान तैयार रखें।
  • यदि नौकरी छोड़ते समय आपका पहला प्लान विफल हो जाता है तो इस स्थिति में दूसरा प्लान काम आएगा।
  • इसलिए दूसरा प्लान बैकअप के रूप में बनाकर रखें।

Skin की हर प्रॉब्लम को दूर करती है मुल्तानी मिटटी

खर्च में कटौती

  • पैसे को लेकर अगर आपने बिना किसी प्लान के नौकरी छोड़ दी है या ऐसा सोच रहे हैं, तो भविष्य की जरूरतों के अनुरूप अपने खर्चों को कम कर दें।
  • इसके लिए आप एक सस्ते अपार्टमेंट में रहना, निजी वाहन के बजाए सार्वजनिक परिवहन आदि जैसे फैसले ले सकते हैं।
  • इस तरह के कुछ समझौते कर आप पैसे बचा सकते हैं।

अपने फैसले पर गम्भीर से सोचें ले

  • अपने आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए ही नौकरी छोड़ने का फैसला लें।
  • जब नई नौकरी पक्की हो जाए उसके बाद ही अपनी वर्तमान नौकरी से इस्तीफा दें।
  • वहीं, नई नौकरी लेने से पहले एक इमरजेंसी फंड तैयार रखें।
  • अगर किसी कारण आपको फिर नौकरी छोड़नी पड़ जाए तो आपके पास पर्याप्त पैसे होने चाहिए।
  • ऐसे में नौकरी छोड़ते समय सब चीजों को ध्यान में जरूर रखें।

Healthy रहने के लिए अपनाये ये टिप्स


Share this story