Asia Cup 2018: चोट के चलते Hardik Pandya टूर्नामेंट से हुए बाहर

Asia Cup 2018: चोट के चलते Hardik Pandya टूर्नामेंट से हुए बाहर

PAK के खिलाफ हुए मैच में पारी का 18वां ओवर Hardik Pandya फेंक रहे थे।

डेस्क-Asia Cup 2018 PAK के खिलाफ Asia Cup के मुकाबले में चोटिल हुए Hardik Pandya टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

 Hardik Pandya की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की पुष्टि की चाहर गुरुवार को यहां पहुंच गए हैं।

Diabetes के जाने क्या होते है लक्षण

  • पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में पारी का 18वां ओवर हार्दिक पांड्या फेंक रहे थे।
  • उसी दौरान वो फॉलो थ्रू में गिर गए। पांड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
  • इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
  • बाद में बीसीसीआइ ने ट्वीट किया कि पांड्या की कमर में चोट है।
  • उसके बाद से ही उनके एशिया कप में उनके नहीं खेलने की अटकलें लगने लगी थी।
  • पांड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
  • उनकी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने बाबर आजम का कैच टपकाया जब वह 32 रन बनाकर खेल रहे थे।

AsiaCup2018 INDvsPAK भारत से मैच हराने के बाद पाकिस्तानी समर्थक ने तोड़ दिया TV


Share this story