Diabetes के जाने क्या होते है लक्षण

Diabetes के जाने क्या होते है लक्षण

Diabetes का आंखों पर बहुत जल्दी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे आपको दिखना कम हो सकता है।

डेस्क- Diabetes यानि शुगर की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। कई बार कुछ लोगों को इस बीमारी का तब पता चलता है|

जब इससे बॉडी के कुछ भागों (आंखों, किडनी, हार्ट) को नुकसान हो जाता है।

आइए जानते हैं Diabetes की बीमारी में मिलने वाले संकेतों के बारे में

लगातार वजन कम होना

  • यदि किसी व्यक्ति का वजन अचानक से कम होने लगता है या उसका बॉडी कमजोर होने लगता है तो यह डायबिटीज की बीमारी की ओर संकेत करता है|
  • क्योंकि ब्लड में शुगर लेवल के बढ़ने की वजह से व्यक्ति के बॉडी का वजन कम होता जाता है।

Oppo का सब-ब्रैंड Realme 2 Pro इंडिया में 27 सितंबर को होगा लॉन्च

थकावट और कमजोरी महसूस होना

  • यदि किसी व्यक्ति के शरीर में कमजोरी के साथ-साथ अक्सर थकान महसूस होने लगता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए| क्योंकि यह डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है इसके अतिरिक्त पर्याप्त नींद लेने के बावजूद भी सुबह उठने पर ऐसा महसूस होने लगे कि नींद पूरी नहीं हुई है तो यह भी डायबिटीज के शुरुआती लक्षण माने गए हैं।

स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना

  • अगर किसी व्यक्ति के स्वभाव में अचानक से चिड़चिड़ापन आने लगे तो यह डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों की ओर संकेत करते हैं|
  • जब व्यक्ति को इस तरह की प्रॉब्लम आती है तो उसको कोई भी अच्छी बात बुरी लगने लगती है |
  • और उसका मन हमेशा सोने का करता है उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता है।

AsiaCup2018 INDvsPAK भारत से मैच हराने के बाद पाकिस्तानी समर्थक ने तोड़ दिया TV

बार-बार तबीयत खराब होना

  • यदि किसी व्यक्ति की तबीयत बार-बार खराब होने लगती है तो शरीर से मिलने वाले इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए |
  • क्योंकि बार-बार तबीयत बिगड़ने की वजह से डायबिटीज की प्रॉब्लम हो सकती है |
  • इसकी वजह से आपका शरीर भी कमजोर होने लगता है।

बार-बार भूख लगना

  • अगर व्यक्ति को डायबिटीज की प्रॉब्लम होती है तो उसके शरीर का वजन लगातार कम होने लगता है |
  • परंतु इसके साथ-साथ उसकी भूख में भी वृद्धि हो जाती है उसको बार-बार भूख लगने लगता है |
  • उसका मन कुछ ना कुछ खाने को करता रहता है|
  • अगर आप को भी इस तरह की कोई समस्या आती है तो आप बिना देर किए जांच करवाएं।

बार-बार बाथरूम जाना

  • यदि किसी व्यक्ति को अचानक से बार-बार पेशाब जाने की प्रॉब्लम आती है और उसको रात में कई बार पेशाब जाने के लिए उठना पड़ता है तो यह शुगर लेवल बढ़ने की वजह से होता है|
  • यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको डायबिटीज अपना शिकार कभी भी बना सकती है।

Rose Water से पाएं बेदाग खूबसूरती जाने कैसे


Share this story