RBI ने जारी की Deadline जल्द ही बंद हो जाएगा आपका Debit Credit Card

RBI ने जारी की Deadline जल्द ही बंद हो जाएगा आपका Debit Credit Card

RBI बैंक की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा।

डेस्क-भारतीय रिजर्व बैंक RBI की सख्ती के चलते देश भर के करोड़ों लोगों के Debit Credit Card बंद हो जाएंगे।

  • केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा।
  • बैंक भी ऐसे लोंगो को मोबाइल पर मैसेज भेजकर के अपना कार्ड बदलवाने के लिए कह रहे हैं।

 RBI RBI 31 दिसंबर तक करना होगा काम

  • बैंकों की तरफ से जो मैसेज ग्राहकों को भेजा जा रहा है उसके अनुसार उन्हें इस साल 31 दिसंबर से पहले अपना card बदलवाना पड़ेगा।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक ने जो लोगों को कार्ड दिए हैं वो ज्यादातर मैगनेटिक स्ट्राइप वाले हैं।
  • ऐसे कार्ड की क्लोनिंग और फर्जीवाड़ा होने की ज्यादातर शिकायतें बैंकों के पास आती हैं।
  • वहीं अब बैंक ईएमवी (यूरोपे, मास्टरकार्ड, वीसा) chip card जनवरी 2016 से जारी कर रहे हैं।

Rose Water से पाएं बेदाग खूबसूरती जाने कैसे


मुफ्त में बदलेगा Card

  • केंद्रीय बैंक ने अपने दिशा-निर्देश में सभी बैंकों से कहा है कि कार्ड को बदलने का खर्च उनको ही वहन करना होगा।
  • इसके लिए बैंक किसी तरह की कोई भी राशि ग्राहकों से नहीं लेंगे।
  • # में क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है।
  • इन कार्ड में डाटा इनक्रिप्शन बहुत मजबूत है तथा स्टोरेज क्षमता भी पहले से काफी अच्छी है।

Diabetes के जाने क्या होते है लक्षण

SBI ने जारी किया आदेश

  • SBI के मुताबिक, पुराने कार्ड के बदले ग्राहकों को EMV CHIP वाला डेबिट कार्ड लेना होगा।
  • इसके लिए साल 2018 की डेडलाइन तय की गई है।
  • अगर ग्राहक डेडलाइन से पहले ऐसा नहीं करेंगे तो डेडलाइन खत्म होने के बाद वह ATM से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे, क्योंकि ये एटीएम मशीनें पुराने कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।
  • SBI ने यह भी बताया कि ATM Card का कनवर्जन प्रोसेस में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह बिल्कुल मुफ्त होगा।
  • SBI का हाल ही में 6 अन्य बैंकों के साथ मर्जर हुआ है और बैंक के ग्राहकों की संख्यां में बड़ा इजाफा हुआ है।
  • ऐसे में इस कदम का असर करोड़ों बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा।

आपके कटे-फटे नोट भी बदले जा सकते हैं, जाने RBI के क्या है नियम

Share this story