Asia Cup 2018 INDvsAFG Afghanistan के खिलाफ आज इन खिलाडियों को मिल सकता है मौका

Asia Cup 2018 INDvsAFG Afghanistan के खिलाफ आज इन खिलाडियों को मिल सकता है मौका

Asia Cup सुपर फोर के अंतिम मैच में मंगलवार को जब यहां Afghanistan का सामना करेगी

डेस्क-Asia Cup 2018 INDvsAFG भारतीय क्रिकेट टीम Asia Cup सुपर फोर के अंतिम मैच में मंगलवार को जब यहां Afghanistan का सामना करेगी तो उसे उम्मीद रहेगी कि अब तक बल्लेबाजी का खास मौका नहीं पाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त मौका मिलेगा।

भारत फाइनल से पहले बुमराह और भुवनेश्वर को इस मैच में विश्राम दे सकता है। ऐसे में दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद में से किन्हीं दो को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। जहां तक Afghanistan की बात है तो मजबूत भारत पर जीत दर्ज करके वह अपने अभियान का अच्छा अंत करना चाहेगा |

AsiaCup2018 INDvsPAK India ने Pakistan को 9 विकेट से हराया

AsiaCup2018 INDvsPAK एक बार फिर Pakistan से Team India भिड़ंने को है तैयार

  • उसने टूर्नामेंट में लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन अनुभव की कमी उसके आड़े आयी।
  • ग्रुप चरण में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराने के बाद Afghanistan सुपर फोर मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश से करीबी अंतर से हार गया।
  • बांग्लादेश के खिलाफ उसे अंतिम ओवर में आठ रन चाहिए थे
  • लेकिन उसके बल्लेबाजों के पास मुस्ताफिजुर रहमान की विविधतापूर्ण गेंदों का जवाब नहीं था

Share this story