Dry Skin को सिर्फ 2 मिनट में दूर करने के जाने क्या है घरेलू उपाय

Dry Skin को सिर्फ 2 मिनट में दूर करने के जाने क्या है घरेलू उपाय

अगर आपकी स्किन में नमीयुक्त नहीं है तो आपको Dry Skin की प्रॉब्लम हो सकती है


डेस्क -स्किन जब अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ने लगता है। तब आपको Dry Skin की प्रॉब्लम होने लगती है |

इसके अलावा फेस की ड्राई स्किन से ग्लो भी पूरी तरह से खत्म होने लगता है।

  • इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग फेशियल का सहारा लेते हैं |
  • ताकि ड्राई स्किन की प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है ।
  • कई बार समय की कमी के कारण फेशियल नहीं करवा सकते जिसके लिए घरेलू तरीके भी अपनाएं जा सकते हैं।
  • अगर आपकी त्‍वचा रूखी है|
  • मलतब की आपके त्वचा में नमीयुक्त नहीं है तो आपको Dry Skin की प्रॉब्लम हो सकती है|
  • और Dry Skin सबसे ज्यादा सर्दियों के मौसम में दुःखदाई होती है|क्योंकि सर्दियों के मौसम में हवा में नमी के साथ ठण्ड बहुत होती है|

हर Beauty Problem को दूर करता है Honey जाने कैसे

जिससे कारण चहरे व हाथ पैरों की त्वचा में कसावट आती है और उनमे कसावट आने के कारण Skin से खून भी निकलने लगता है|किसी आफत से कम नही है| रूखी त्‍वचा के लिए घरेलू उपाय से चेहरे की सुंदरता कायम होते हैं|


आइए जानते है Dry Skin को दूर करने के क्या है घरेलू उपाय


दूध

  • रूखी त्वचा को आकर्षक और सुन्दर बनाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल करें और इसका इस्तेमाल करने से आपको कोई भी नुक्सान भी नहीं होगा|
  • आप आधा कप ठंडे दूध में Olive oil की कुछ बूंदें डालिए, उसके बाद इन दोनों को एक बोतल में डालकर डालकर अच्छे से हिला लें|
  • इस दूध में रूई के फाहे को डूबो कर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये|
  • इससे आप की त्वचा में निखार आएगा और आपकी रूखी त्वचा की समस्या भी दूर हो जाएगी|
  • और इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करने काफी जल्दी फायदा मिलेगा

शहद

  • चेहरे पर 10 मिनट शहद लगाकर धो लें।


बादाम का तेल

  • बादाम का तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें।

नारियल का तेल

  • नहाने से पहले नारियल के तेल से मसाज करें।

बेसन

  • बेसन,हल्दी,शहद और दूध का फेस पैक फायदेमंद है।

Cancer जैसी घातक रोग के लिए रामबाण है दालचीनी

Share this story