AsiaCupFinal2018 INDvsBAN Bangladesh के खिलाफ MS Dhoni बनाया ये खास Record

AsiaCupFinal2018 INDvsBAN Bangladesh के खिलाफ MS Dhoni बनाया ये खास Record

AsiaCupFinal2018 में दो स्टंपिंग करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली

डेस्क-AsiaCupFinal2018 INDvsBAN भारतीय विकेटकीपर Mahendra Singh Dhoni ने विकट के पीछे 800 विकेट लिया है 37 वर्षीय Dhoni ने Bangladesh के खिलाफ AsiaCupFinal2018 में दो स्टंपिंग करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए। Dhoni ने पारी में दो स्टंपिंग से AsiaCup में सर्वाधिक स्टंपिंग का नया रिकॉर्ड बनाया और श्रीलंका के कुमार संगकारा (9 स्टंपिंग) को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने टेस्ट में 90 मैचों में 256 कैच और 38 स्टंपिंग, 327 वनडे में 306 कैच और 113 स्टंपिंग तथा 93 ट्वंटी-20 में 54 कैच और 33 स्टंपिंग की हैं।

लखनऊ : मृत विवेक तिवारी के जीजा ने सीबीआई जांच की मांग की

AsiaCupFinal2018 INDvsBAN India ने Bangladesh को तीन विकेट से हराकर 7वीं बार AsiaCup पर किया कब्जा

  • दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 998 और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 905 शिकार किये हैं।
  • फिलहाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच की बात करें तो भारत 7वीं बार AsiaCupFinal बन चुका है।
  • टॉस हारकर Bangladesh ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए।
  • फिर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल कर लिया।

Share this story