AsiaCupFinal2018 INDvsBAN India ने Bangladesh को तीन विकेट से हराकर 7वीं बार AsiaCup पर किया कब्जा

AsiaCupFinal2018 INDvsBAN India ने Bangladesh को तीन विकेट से हराकर 7वीं बार AsiaCup पर किया कब्जा

Bangladesh ने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए थे

डेस्क-AsiaCupFinal2018 INDvsBAN Team India ने Bangladesh को तीन विकेट से हराकर आखिरकार 7वीं बार AsiaCup2018 पर कब्जा कर लिया। Bangladesh ने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए थे जिसे Team India ने 50वें ओवर में पूरा कर लिया।

इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हालांकि शुरुआती कुछ ओवरों में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेजी से रन जरूर बनाए लेकिन जैसे ही 35 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (15) का विकेट गिरा, पीछे-पीछे अंबाति रायडू भी महज 2 रन पर मुर्तजा की गेंद पर रहीम को कैच थमा बैठे।

46 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 17वें ओवर में वह भी रूबेल की गेंद को बाऊंडी दिखाने के चक्कर में इस्लाम को कैच थमा बैठे। रोहित ने 55 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

BAN 222 (48.3 Ovs)

IND 223/7 (50.0 Ovs)

India won by 3 wkts

AsiaCupFinal INDvsBAN Team India ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

शहीद Bhagat Singh की लाइफ से जुडी कुछ रोमांचक बातें,आइए जानते है

  • कार्तिक अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन 31वें ओवर में वह महमदुल्लाह की गेंद पर पगबाधा हो गए।
  • उन्होंने 61 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
  • धोनी ने भी कुछ अच्छे शॉट मारे लेकिन बड़े मैचों में धीमा खेलने की आदत उन्हें इस मैच पर भी भारी पड़ गई।
  • रन रेट जब बढ़ती गई तो दबाव में धोनी भी विकेटकीपर रहीम को कैच थमा बैठे।
  • धोनी ने 67 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
  • इसी दौरान केदार यादव भी अपने मसल्स में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

Share this story