INDvWI India और West Indies का दूसरा वनडे मैच इंदौर में नही विशाखापट्टनम होगा

INDvWI India और West Indies का दूसरा वनडे मैच इंदौर में नही विशाखापट्टनम होगा

BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी पोस्ट की

डेस्क- India-West Indies के बीच होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शिफ्ट कर दिया गया है। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी पोस्ट की है।

अब India-West Indies के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।पहले ये वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच फ्री मैच पास वितरण को लेकर मतभेद चल रहा था। BCCI ने अपने प्रायोजकों के लिए फ्री पास में हिस्सा मांगा था |

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'Champions of the Earth Award देकर सम्मानित किया गया

पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर छात्र का अपहरण

  • यही मतभेद की मुख्य वजह था। एमपीसीए के संयुक्त सचिव मिलिंद कनमादिकर ने कहा था
  • एमपीसीए की प्रबंध समिति ने फैसला किया है
  • अगर BCCI फ्री मैच पास की अपनी मांग से पीछे नहीं हटता |
  • तो इंदौर में India-West Indies के बीच दूसरा वनडे मैच का आयोजन संभव नहीं होगा।
  • हमने BCCI को इसकी जानकारी भी दे दी है।

Share this story