घर से कैसे दूर करे Negative Energy

घर से कैसे दूर करे Negative Energy

Negative Energy को दूर करने वाले इन डेकोरेटिव ड्रैगन को आप कार के डैशबोर्ड पर भी लटका सकते है।

डेस्क-बिना बात के घर में बेचैनी रहती है, घर में आते ही मूड खराब हो जाता है, घर की चीजें जल्दी-जल्दी खराब होती है। पूजा पाठ में मन नहीं लगता है। आपस में तनाव बना रहता है तो आपके घर में Negative Energy है।

आइए जानते है की घर से Negative Energy को कैसे दूर करे


कलह दूर करने के लिए करे ये उपाय

  • ऐसी स्थिति में आप रोजाना घर में गुग्गल, पीला सरसो और लोबान जलाएं और इसका धुंआ पुरे घर में दिखाएं,
  • इससे बहुत लाभ होगा घर से कलह का वातावरण समाप्त होगा।

जिमीकंद खाने के फायदे जानकर दंग रहे जायेंगे आप

भय का वातावरण

  • नेगेटिव एनर्जी के कारण भय का वातावरण बना रहता है।
  • ऐसी स्थिति में आप जल में लौंग और गुलाब की कुछ पत्तियां डाल कर आप अपने इष्टदेव का ध्यान कर पुरे घर में जल का छिड़काव करें इससे लाभ होगा।

जब वास्तु दोष हो मकान में

  • मुख्या द्वार पर हल्दी और सिंदूर और गाय के घी में मिला कर पांच बार तिलक करें और प्रातः काल सबसे पहले गेट खोलते ही तांबे के पात्र से जल छिड़काव करें,
  • घर में कभी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं रहेगा।

आर्थिक अभाव में बिगड़ा घर का माहौल

  • आर्थिक अभाव की वजह से घर में तनाव का माहौल बन जाता है।
  • सबका मन दुखी रहने लगता है। -
  • घर में नकारात्मकता फैल जाती है, ऐसी स्थित में घर का बड़ा आदमी चाहे पुरुष हो या स्त्री पीले वस्त्र पहन कर प्रातः घर के सभी सदस्यों से चावल लेकर उसके साथ घी लेकर किसी भी धार्मिक स्थान पर दें।
  • यह उपाए आप बृहस्पति वार के दिन करें, धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा।

सब कुछ होते हुए भी घर में शांति नहीं है

  • अगर किसी से आप वादा करते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मकता आती है।
  • किसी से कर्ज लिया है लेकिन कर्ज लौटा नहीं पाए तब भी घर में कभी खुशनुमा माहौल नहीं रह सकता।
  • संतान हमेशा प्रताडित करती है।
  • ऐसे में आप उस व्यक्ति से माफ़ी मांगें जिसको किसी भी बात का आश्वासन दिया था और कर्ज थोड़ा-थोड़ा जरूर लौटाएं।
  • शनिवार के दिन हमेशा विकलांग या असहाय लोगों में वस्त्र और भोजन बांटें। लाभ होगा।

घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए कुछ फेंगशुई टिप्स जिनसे आपकी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी

नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के टिप्स

  • गार्जियन बीस्ट ब्ल्यू ड्रैगन डेकोरेटिव आर्ट पीस को घर की पूर्व दिशा में लगाएं। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती हैं।
  • आप इनकी पिक्चर या हैंगिग आर्ट पीस को स्टडी रूम या ऑफिस की दीवारों पर भी लगा सकते हैं।
  • आप इन्हें गार्डन में डेकोरेट करके भी नेगेटिव एनर्जी को दूर कर सकते हैं।
  • इन्हें मैटल के पाइप्स के साथ अटैच कर घर के दरवाजे पर विंड चाइम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • नेगेटिव एनर्जी को दूर करने वाले इन डेकोरेटिव ड्रैगन को आप कार के डैशबोर्ड पर भी लटका सकते है।
  • आजकल स्पेशल आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग के ड्रैगन ज्यादा प्रचलन में है।
  • घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ यह मानसिक शांती भी देता है।
  • इसके अलावा आप घर के आकार के हिसाब से स्पेशल ड्रैगन भी बनवा सकते है।
  • घर में तनाव और परेशानियों का कई बार वास्तु दोष भी हो सकता है।
  • ऐसे में इन्हें लगाने से सारी परेशानियां और तनाव दूर हो जाएंगा।

Flipkart और Amazon Festive सेल में Smartphones पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

Share this story