Deepika Padukone निभाएंगी ऐसिड अटैक पीड़िता की भूमिका

Deepika Padukone निभाएंगी ऐसिड अटैक पीड़िता की भूमिका

Deepika Padukone ऐसिड अटैक पीड़िता Laxmi agarwal की भूमिका में नजर आएंगी|

डेस्क-आखिरकार फैंस का इंतजार खत्‍म हुआ और अब Deepika Padukone जल्‍द ही निर्देशक Meghna Gulzar की फिल्‍म में नजर आने वाली हैं|

Laxmi agarwal पर 2005 में तब ऐसिड अटैक हुआ, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं| 32 साल के जिस शख्‍स ने Laxmi पर अटैक किया था वह उसके परिवार को पहले से ही जानता था|

इस साल फिल्‍म 'पद्मावत' में अपनी एक्टिंग के जौहर से फैंस का दिल जीतने वाली Depika Padukone अब अगला प्रोजेक्‍ट कौनसा करेंगी, इस बात पर काफी सस्‍पेंस बना हुआ था| लेकिन आखिरकार फैंस का इंतजार खत्‍म हुआ |

Shraddha Kapoor ने डेंगू की वजह से लिया Saina Nehwal की बायोपिक शूटिंग से Break

अब Deepika Padukone जल्‍द ही निर्देशक Meghna Gulzar की फिल्‍म में नजर आने वाली हैं| आलिया भट्ट के साथ 'राजी' बनाने के बाद Meghna अब Deepika Padukone के साथ ऐसिड अटैक पीड़िता पर एक फिल्‍म बनाने वाली हैं|

खबर है कि Deepika Padukone ऐसिड अटैक पीड़िता Laxmi agarwal की भूमिका में नजर आएंगी| मुंबई मिरर की खबर के अनुसार दीपिका इस फिल्‍म में महज लीड रोल ही नहीं निभाएंगी, बल्कि इस फिल्‍म को प्रोड्यूज भी करने जा रही हैं| हालांकि इस फिल्‍म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है|

MNS कार्यकर्ताओं ने दी Bigg Boss को धमकी, नहीं होने देंगे शो, जानिए पूरी खबर

Deepika Padukone ने कहा, 'जब मैंने यह कहानी सुनी तो मैं अंदर तक हिल गई| न केवल इस तरह की हिंसा से बल्कि उनकी ताकत, हिम्‍मत, उम्‍मीद और विजय की कहानी से| इस कहानी ने मुझ पर कुछ ऐसा प्रभाव छोड़ा कि मैं तुरंत इसे करने के लिए तैयार हो गई|'

Laxmi agarwal पर 2005 में तब ऐसिड अटैक हुआ, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं. 32 साल के जिस शख्‍स ने लक्ष्मी पर अटैक किया था वह उसके परिवार को पहले से ही जानता था| इस बहादुर लड़की ने 2006 में कोर्ट में याचिका दायर कर ऐसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी| लक्ष्‍मी आज खुद छांव फाउंडेशन नाम की एनजीओ चलाती हैं|


Share this story