आइये जानते है Glowing skin और Healthy Life का राज

इससे केवल आपकी skin Glow ही नहीं करती बल्कि आप हेल्थी भी महसूस करते हैं|

डेस्क-किसी भी व्यक्ति के लिए जिस तरह के खाना पीना जरूरी है| उसी तरह उसके बॉडी के लिए नींद भी उतनी ही जरूरी है लेकिन अगर आप Stress के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं तो इसका असर आपकी skin के साथ साथ आपकी हेल्थ पर भी होता है|

अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि जब कभी आपकी नींद पूरी नहीं होती या कोई भी थका हुआ होता है तो उसका चेहरा इन स्थितियों को साफ साफ बता देता है|

इंसान के बताए बिना ही चेहरा ये बता देता है कि व्यक्ति परेशान है, थका हुआ है या उसकी नींद पूरी नहीं हुई है| इसका असर व्यक्ति के बॉडी पर भी पड़ता है लेकिन अगर आप इन वजहों से परेशान हैं तो आपको बता दें कि आपकी इस प्रॉब्लम का हल आपको आपकी नींद से ही मिलेगा|

Anemia की प्रॉब्लम को दूर करता है रसोई में इस्तेमाल होने वाला ये मसाला

Stressfree sleep से चेहरे पर आता है Glow

स्ट्रेस फ्री नींद से आप फ्रेश महसूस करते हैं और इससे केवल आपके चेहर पर ही Glow नहीं आता बल्कि आप हेल्थी भी महसूस करते हैं|

संतुलन है जरूरी

अगर आप Relax और अच्छा महसूस करते हैं तो आपका चेहरा भी वैसा ही दिखाई देता है| हालांकि, Stressfree sleep के साथ पानी भी आपके लिए उतना ही जरूरी है| क्योंकि शरीर में किसी भी चीज के असंतूलन की वजह से सेहत बिगड़ जाती है| इस वजह से अपनी हेल्थ को संतुलित रखना बहुत जरूरी है|

Sugar कंट्रोल करने के लिए जाने ये 3 आसान उपाय

skin को इन प्रोडक्ट से करें रिलेक्स

वहीं आपको यह भी बता दें कि यदि आप सुकून की नींद नहीं ले पाते हैं इसका आपकी बॉडी पर काफी ज्यादा असर होता है| बालों के झड़ने की प्रॉब्लम भी इस वजह से होती है और यदि आप कॉस्मेटिक्स का भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपनी skin के लिए ऑक्सीजन फेशियल, डेड सी फेशियल और हाइड्रा फेशियल को महत्व देना चाहिए| इनसे आपकी त्वचा को नुकसान नहीं होता है|

power nap भी जरूरी

चेहरे की skin काफी soft होती है इसी वजह से उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है| हफ्ते भर की दौड़ भाग के बीच छुट्टी का दिन ही ऐसा होता है जो आपको अपने लिए मिलता है इसलिए उस दिन चेहरे को power nap देना आसान हो जाता है}| इस दिन आप अपने फेस पर ऐसा पैक लगाए जो आपको चेहरे को ठंडक दें और आपको आराम मिले| ऐसा करने पर आपकी skin को राहत मिलेगी और चेहरे का निखार बढ़ेगा|

Share this story