PAKvsAUS Haris Sohail ने लगाई टेस्ट में पहली सेंचुरी Australia को जीत के लिए अभी चाहिए 452 रन

PAKvsAUS Haris Sohail ने लगाई टेस्ट में पहली सेंचुरी Australia को जीत के लिए अभी चाहिए 452 रन

Australia के बल्लेबाजों ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए 30 रन खेल रहे है

डेस्क-PAKvsAUS Pakistan और Australia के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन खेला जायेगा |दबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार से शुरू हुए Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था |

Haris Sohail की पहली टेस्ट सेंचुरी की बदौलत Pakistan ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन को 482 रन बनाए जिसके बाद Australia के सलामी बल्लेबाजों ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए 30 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा 17 जबकि डेब्यू टेस्ट खेल रहे आरोन फिंच 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

PAKvsAUS Haris Sohail और Asad Shafiq इन दोनों खिलाडियों ने पूरा किया अपना अर्धशतक

TV Actress Madhura Naik ने Bold अंदाज से आई नजर

  • Pakistan के स्पिनरों को पिच से टर्न मिल रहा था और ऐसे में दोनों सलामी बल्लेबाजों की राह आसान नहीं रही।
  • Australia की टीम 452 रन से पीछे है जबकि अभी उनके सारे विकेट बचे हुए हैं।
  • लेग स्पिनर यासिर शाह Australia की टीम के लिए मुख्य खतरा हो सकते हैं
  • जबकि उन्हें ऑफ स्पिनरों मोहम्मद हफीज और बिलाल आसिफ का साथ मिलेगा।

Share this story