PAKvsAUS Aaron Finch ने टेस्ट मैच में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया

PAKvsAUS Aaron Finch ने टेस्ट मैच में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया

Usman Khawaja ने 13 टेस्ट अर्धशतक पूरा किया

डेस्क-PAKvsAUS Pakistan और Australia के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन खेला शुरू हो गया है |दबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार से शुरू हुए Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था |Australia इस समय बिना विकेट खोये 108 रन बना लिए है |

PAK 482

AUS 108/0 (35.2 Ovs)

CRR: 3.06
Day 3: 1st Session - Australia trail by 374 runs

इस समय मैदान में Aaron Finch 4 चौके और 1 की मदद से 50 रन और टेस्ट मैच में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा कर लिया है और साथ दे रहे Usman Khawaja जो 4 चौके मारकर 50 रन पुरे होते ही 13 टेस्ट अर्धशतक पूरा किया है |

aris Sohail की पहली टेस्ट सेंचुरी की बदौलत Pakistan ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन को 482 रन बनाए जिसके बाद Australia के सलामी बल्लेबाजों ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए 30 रन बनाकर सतर्क शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा 17 जबकि डेब्यू टेस्ट खेल रहे आरोन फिंच 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

youtholympicGames2018 Weightlifter Jeremy ने भारत को दिलाया पहला Gold Medal

PAKvsAUS Haris Sohail ने लगाई टेस्ट में पहली सेंचुरी Australia को जीत के लिए अभी चाहिए 452 रन

akistan के स्पिनरों को पिच से टर्न मिल रहा था और ऐसे में दोनों सलामी बल्लेबाजों की राह आसान नहीं रही।

Australia की टीम 452 रन से पीछे है जबकि अभी उनके सारे विकेट बचे हुए हैं।

लेग स्पिनर यासिर शाह Australia की टीम के लिए मुख्य खतरा हो सकते हैं

जबकि उन्हें ऑफ स्पिनरों मोहम्मद हफीज और बिलाल आसिफ का साथ मिलेगा।

Share this story