पति और पत्नी के टूटते रिश्ते को इस तरीके बचा सकते है जानिए

पति और पत्नी के टूटते रिश्ते को इस तरीके बचा सकते है जानिए

छोटी-छोटी गलतफहमी बहुत सी कडवाहट अपने आप में समेट लाती हैं

डेस्क-रिश्तों के टूटने की शुरुआत गलतफहमियों से होती है। अक्सर ये छोटी-छोटी गलतफहमी बहुत सी कडवाहट अपने आप में समेट लाती हैं। और जब एक लम्बा अरसा बीत जाता है तो इनके कारण रिश्ते में नफरत और क्रोध आ जाते हैं।

कई बार ये गलतफहमियां ही होती हैं जिनकी वज़ह से आपका साथी आपके और अपने रिश्ते दोनो के प्रति सहानुभूति खो देता है, और रिश्ते को एक बोझ की तरह मानता है।महिलाएं और पुरूष दोनों अपने को ही श्रेष्ठ समझते हैं। ध्यान रहे ऐसे में अगर आप समझदारी से काम न लें, तो आने वाले समय में इस बात को ले कर आपस में समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसका मतलब ये नहीं कि आप सब कुछ सहती जाएं।

जानिए मां दुर्गा के दिव्यास्त्र किस बात का हैं प्रतीक

Politics में भी #MeeToo अभियान कि जरुरत

  • सही तरीके से और सही समय पर चीजों का जवाब दें। रिश्ते में एक-दूसरे पर विश्वास करना बहुत जरूरी होता है
  • अपने साथी को भी इसका अहसास कराएं। अपने साथी को भी अपनी बात और काबिलियत रखने का मौका दें।
  • इसके अलावा रिश्तों के टूटने और साथी के रिश्ते के प्रति अजीब व्यवहार के कुछ अन्य लक्षण और कारण भी होते हैं |

Share this story