INDvsWI कल होने वाले T20 मैच के लिए Team India बहा रही है पसीना

INDvsWI कल होने वाले T20 मैच के लिए Team India बहा रही है पसीना

डेस्क-INDvsWI Team India और West Indies का रविवार को पहला T20 मैच खेला वही West Indies के खिलाफ पहले टी -20 से पहले कोलकाता के Eden Gardens में Team India अभ्यास कर रही है | West Indies Team India से वनडे और टेस्ट मैच का बदला लेना चाहेगी |

पहला T20 मैच Eden Gardens में खेला जायेगा Kolkata में खेला जायेगा 7 बजे से शुरू होगा |

दूसरा T20 मैच लखनऊ के Ekana International Cricket Stadium में होगा इस Stadium पहला अंतरराष्टीये मैच खेला जायेगा 7 बजे से शुरू होगा |

तीसरा T20 मैच MA Chidambaram Stadium, Chennai में होगा यह भी मैच 7 बजे से शुरू होगा |

वही बात करे वनडे मैच की तो गुरूवार को यहां Greenfield International Stadium में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में West Indies को 104 रन पर समेट दिया।

इसे भी पढ़े -Health के लिए फायदेमंद होता है मूंगफली जाने कैसे

West Indies की टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिये और टीम महज 31.5 ओवर में आउट हो गई । रविंद्र जडेजा ने 34 रन पर चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया जबकि खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह ने दो दो विकेट चटकाए। मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वे शुरू से ही मुश्किल में आ गए । तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कीरोन पावेल को चौथी ही गेंद पर आउट किया, यह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सका था और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठा। शाई होप इस दौरे पर शिमरोन हेटमायेर के साथ West Indies के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं |

Share this story