हर महीने आपके माता-पिता को मिलने लगेगी 10 हजार रुपए कि पेंशन LIC की इस स्कीम में करें निवेश

हर महीने आपके माता-पिता को मिलने लगेगी 10 हजार रुपए कि पेंशन LIC की इस स्कीम में करें निवेश

LIC की यह योजना सीनियर सिटीजंस के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत चलाई जा रही है।

डेस्क- LIC के इस योजना में आप 23 मार्च 2020 तक निवेश कर सकते हैं। अगर आपके माता-पिता के पास कमाई का कोई साधन नहीं है तो आप इस LIC की स्कीम की मदद से हर माह उन्हें 10 हजार रुपये की पेंशन का तोहफा दे सकते हैं।

अपने बूढ़े माता पिता को एक बेहतरीन तोहफे के तौर पर आप इस एल आई सी की स्कीम का लाभ दे सकते हैं। अगर आपके माता-पिता की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा है तो इस एल आई सी की स्कीम की मदद से आप उन्हें हर महीने 10 हजार की पेंशन दिलवा सकते हैं। दरअसल एलआईसी की यह योजना सीनियर सिटीजंस के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत चलाई जा रही है।

आइये जानते है क्या है LIC कि स्कीम


माता-पिता की उम्र कम से कम 60 साल हो

  • इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपके माता-पिता की उम्र कम से कम 60 साल होना जरूरी है।
  • अगर आप यह पॉलिसी लेते हैं तो 10 साल तक आपके माता पिता कोपेंशन मिलती रहेगी। 10 साल का समय पूरा होने के बाद अगर पॉलिसी धारक जिंदा है तो इस एल आई सी स्कीम में लगाया हुआ पूरा पैसा आपको वापिस दिया जाएगा।
  • इसके विपरीत अगर पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु हो जाए तो निवेश किया गया सारा पैसा उसके नॉमिनी को मिल जाता है।

ऐसे सरेंडर कर सकते हैं पॉलिसी

  • अगर कोई ऐसी परिस्थिति आ जाए और आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहे तो उस खास परिस्थिति में आप निवेश किया गया पैसा निकाल सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर अगर पॉलिसी धारक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है या उसकी पत्नी को कोई बीमारी है और इनके इलाज के लिए पैसा चाहिए तो पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी सरेंडर कर सकता है।
  • इसके तहत निवेश की गई कुल रकम का 98% पैसा वापस दिया जा सकेगा।

आप ले सकते हैं लोन

  • इस योजना के तहत आप लोन भी ले सकते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आपने 15 लाख रुपये निवेश किए हैं और 3 साल के बाद लोन लेना चाहते हैं तो निवेश की गई कुल राशि का 75% लोन मिल सकता है।
  • आपको बता दे मिलने वाले लोन पर ब्याज तिमाही देय होता है।
  • इसके अलावा लगने वाला ब्याज पॉलिसी धारक को मिलने वाली मासिक पेंशन से ही काटा जाएगा।

15 से 30 दिन में है पॉलिसी रिटर्न का विकल्प

  • इन सब के अलावा इस पॉलिसी में रिटर्न का विकल्प भी दिया गया है।
  • अगर पॉलिसी धारक एलआईसी की किसी पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो पॉलिसी रिसिप्ट के बाद आने वाले 15 दिनों के अंदर आप इस पॉलिसी से बाहर हो सकते हैं।
  • इस दौरान आपने जितनी पेंशन पाई है उस रकम के साथ साथ स्टांप ड्यूटी चार्ज की रकम मिलाकर आपके निवेश से काट ली जाएगी और बाकी बचा सारा पैसा आपको दे दिया जाएगा।

आइये जानते चावल से होने वाले फायदों के बारे मे

Share this story