Hockey Mens World Cup 2018: अभी कुछ घंटो बाद शुरू होगा India और South AfricaHockey का महामुकाबला

Hockey Mens World Cup 2018: अभी कुछ घंटो बाद शुरू होगा India और South AfricaHockey का महामुकाबला

Hockey Men's World Cup 2018 यहीं पर 28 नवंबर 2018 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगा

डेस्क-Hockey Mens World Cup 2018 की सबसे बड़ी जंग की शुरुआत एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। कलिंगा स्टेडियम में इस समारोह का आयोजन होगा।

Hockey Men's World Cup 2018 यहीं पर 28 नवंबर 2018 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगा। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले इस Hockey Mens World Cup 2018 में 16 टीमों के लिए पूल्स और शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।

मेजबान भारत को पूल 'सी' में जगह मिली है इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका- 7 बजे शाम से होगा |जबकि पाकिस्तान को पूल 'डी' में रखा गया है। Hockey World Cup का फाइनल 16 दिसंबर 2018 को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

Hockey Men's World Cup 2018 इस मैच को चार ग्रुप यानी पूल में बांटा गया है। ग्रुप ए में अर्जेंटीना के साथ न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस को रखा गया है। ग्रुप बी में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन को जगह मिली है। ग्रुप सी में भारत, बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका है। ग्रुप डी में नीदरलैंड्स, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान की टीमें हैं। हॉकी विश्व कप के सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। 16 टीमों को चार ग्रुप यानी पूल में बांटा गया है।

इसे भी पढ़े -Hockey Men's World Cup 2018: अभी कुछ घंटो बाद शुरू होगा India और South AfricaHockey का महामुकाबला

इसे भी पढ़े -प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की शुरू हुई शादी की रस्में देखिए ये विडियो

पूल ए: अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांस
पूल बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन
पूल सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका
पूल डी: नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान

Share this story