सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बढ़ाना जरूरी ओपी सिंह

बलरामपुर -सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साप्ताहिक खेड़ा उत्सव का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने शांति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़कर किया ।
मुख्य अतिथि सीओ सिटी ओपी सिंह व विशिष्ट अतिथि पदेन सचिव एसपी आनंद ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण शुरुआत की मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना चाहिए खेल से बच्चे जहां स्वस्थ रहते हैं वही खेल जगत में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी पाते हैं विशिष्ट अदित ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ-साथ उनकी खेल प्रतिभा को भी निखारना है इसीलिए प्रत्येक वर्ष खेल उत्सव का आयोजन विद्यालय प्रशासन कराता है। विद्यालय प्रिंसिपल डॉक्टर नितिन कुमार शर्मा ने स्कूल डायरेक्टर सुरेश कुमार व संयुक्त निदेशक सुजाता आनंद सहित अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थिति होने पर स्वागत व आभार जताया उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिले में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ रखने युवा खेल के विभिन्न विधाओं में निपुण करने के लिए प्रयासरत है|

पहले दिन के विजेताओं को अतिथियों ने किया सम्मानित

अतिथियों का बैंड बाजे के साथ विद्यालय के बच्चों ने गार्ड आफ ऑनर दिया विद्यालय की छात्राओं उन्हें कार्यक्रम के शुरुआती दौर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया मसाल वाहन कार्यक्रम में प्रथम एवं वित्तीय छात्र-छात्राओं शुभ माहिन वेद प्रकाश एवं आकांक्षा बोल रही प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने ने टेडी बियर दौड़ मेंढक दौड़ हर्डल दौड़ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया टेडी बियर रेस में ऐश्वर्य सिंह प्रथम श्रेया द्वितीय प्रारब्ध सिंह तीसरे स्थान पर रहे इसी क्रम में टेडी बियर रेस में अंतरा पटेल प्रथम आस्था श्रीवास्तव द्वितीय कल्पना तीसरे स्थान पर रही कार रेस में देवांशी सिंह प्रथम खुशी यादव द्वितीय द्रोपदी मोरिया तीसरे स्थान पर रही इसी तरह सीनियर संवर के बच्चों के बीच कई खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम दिवस के समापन पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति ने अपने अपने विचार रख कर उत्सव में मौजूद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार जताते हुए सम्मानित किया।

Share this story