विजय माल्या बैको को 100% ऋण चुकाने को हुए तैयार

विजय माल्या बैको को 100% ऋण चुकाने को हुए तैयार

डेस्क-विजय माल्या ने आज सुबह कहा कि जो भी ऋण उन्होंने विभिन्न बैंकों से लिया है वह उसे वापस करने के लिए तैयार हैं। माल्या ने ब्याज देने से मना कर दिया है। विजय माल्या ने कहा कि इसके लिए उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में भी अपील की है

लेकिन उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी और मनीलॉन्डरिंग की जांच चल रही है। और ये कहा कि वह अपराधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत में अपराधी माना जा रहा है, तीन दशक तक किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया है। इस दौरान उन्होंने कई राज्यों की मदद भी की है।

इसे भी पढ़े -यह Pakistani Cricketer ने किया संन्यास की घोषणा

इसे भी पढ़े -गाय का दूध सेहत कि कई समस्या को करता है दूर

उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरालाइंस के लगातार घाटे में जाने से उन्हें दुख है। वह सभी बैंकों का मूलधन देने के लिए तैयार हैं लेकिन ब्याज नहीं दे सकते। बैंकों को इसे लेना चाहिए। फिलहाल लंदन में रह रहे विज्य माल्या के भारत में प्रत्यर्पण के लिए वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनावई चर लही है। उनपर भारतीय बैंकों का 9 हाजर करोड़ का बकाया है।

Share this story