WhatsApp चैटिंग का बदल जाएगा अंदाज जुड़ेंगे ये Features

WhatsApp चैटिंग का बदल जाएगा अंदाज जुड़ेंगे ये Features

WhatsApp जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए शार्टकट जोड़ने वाला है|

डेस्क- WhatsApp कंपनी एक बार फिर से तीन नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। WhatsApp ने इस साल कई फीचर्स जोड़ें हैं। जिनमें GROUP Calling, Whatsapp Payment, Swipe to reply, Stickersआदि प्रमुख हैं। इन फीचर्स के अलावा वॉट्सऐप तीन और नए फीचर्स जोड़ने वाला है।

Diabetes मरीजों को जरूरी खाना चाहिए ये 5 फल

आइए, जानते हैं WhatsApp के नए फीचर्स के बारे में

मल्टीशेयर फीचर

  • WhatsApp के इस नए फीचर्स के रोल आउट हो जाने के बाद आप किसी भी मैसेज, फोटो या वीडियो का प्रिव्यू देख सकेंगे जिसे आप दो या दो ज्यादा लोगों को भेज रहे हैं।
  • इस फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज को मल्टीपल शेयर करने से पहले जांच सकते हैं।
  • आप एक बार में पांच लोगों को किसी भी मैसेज को शेयर कर सकते हैं।
  • लेकिन मैसेज को शेयर करने से पहले आपके पास उसका प्रिव्यू देखने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। यह फीचर कुछ ई-मेल में उपलब्ध है।

कन्टिनियस वॉयस मैसेज प्लेबैक

  • इस फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद से वॉट्सऐप आपके सभी वॉयस मैसेज को ऑटोमैटिकली प्ले करेगा अगर वॉयस मैसेज एक सीरीज में भेजा गया है।
  • यूजर्स को एक बार वॉयस मैसेज को प्ले करने के लिए बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सारे वॉयस मैसेज अपने आप प्ले होंगे।

GROUP Call शार्टकट

  • वॉट्सऐप जल्द ही ग्रुप कॉलिंग के लिए शार्टकट जोड़ने वाला है।
  • इस फीचर के जुड़ जाने से आपको ग्रुप कॉल करने के लिए ग्रुप चैट विंडो में एक शार्टकट मिलेगा।
  • ग्रुप के सदस्यों को आप सेलेक्ट करके वॉयस या वीडियो कॉल कर सकेंगे।

दूध में छुहारे उबालकर खाने से दूर होती है ये 3 बीमारियाँ


Share this story