सर्दियों में खाएं हरी सब्जियां होंगे फायदे

सर्दियों में खाएं हरी सब्जियां होंगे फायदे

हरी सब्जियों में घुलनशील फाइबर, आयरन, मिनरल्स कैल्शियम भरपूर होता है, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है|


डेस्क-हरी सब्जियों को सर्दियों की सबसे अच्छी देन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. हरी सब्जियां विटामिन, प्रोटीन और मिनरल से भरपूर होती हैं और आहार में बहुत अहम होती हैं. हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत करते हैं. हरी सब्जियां त्वचा, आंखों और बालों से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर करती हैं|

आप अपनी आदतों को बदल कर अनेक प्रॉब्लम से बच सकते है जाने कैसे


मिनरल्स युक्त आहार कैंसर जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है. हरी सब्जियों में घुलनशील फाइबर, आयरन, मिनरल्स कैल्शियम भरपूर होता है, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है|

मोटापा कम

  • कई बार बहुत कोशिशों के बाद भी वजन कम नहीं हो पाता|
  • कई बार खूब वर्कआउट के बाद वजन तो कम हो जाता है, लेकिन बैली फैट यानी पेट और इसके आस-पास जमी चर्बी कम नहीं होती|
  • इस फैट को बर्न करने के लिए आपको करना बस यह है कि अपनी डाइट में हरी सब्ज‍ियों को शामिल करें|
  • असल में हरी सब्जियां चर्बी को बढ़ने नहीं देतीं, क्योंकि इनमें फाइबर होता है जो पेट के भरे होने का अहसास कराता है|

एनीमिया या खून की कमी को दूर करने में मददगार

  • हमारे बॉडी लोह तत्व की कुल मात्रा शरीर के वजन के हिसाब से 3 से 5 ग्राम होती है|
  • जब यह कम हो जाती है, तो खून बनना कम हो जाता है. और हरी सब्ज‍ियां इसी लोह तत्व को बनाने का काम करती हैं|
  • खाने में आयरन से भरपूर पालक, मूली के पत्ते, सोया, सरसों, मेंथी वगैरह शामिल करें|

पथरी से बचें

  • आजकल के लाइफस्टाइल और खानपान के कई गलत तरीकों के चलते गुर्दे की पथरी आजकल एक आम समस्या हो गई है|
  • 12 % लोगों को गुर्दे की पथरी की शि‍कायत होती है|
  • लेकिन हरी सब्जियां आपको इससे बचा सकती हैं|
  • इन्हें खाने से गुर्दे की सफाई होती रहती है और गुर्दे में एसिड जमा नही होता. यह पथरी के खतरे को कम करता है|

स्किन रहती हैं जवां

  • हरी सब्ज‍ियों में काफी मात्रा में विटामिन के होता है, जो त्वचा को जवां बनाए रखने में खूब कारगर होता है|
  • यह हड्ड‍ियों, नाड़ी और किड़नी के लिए भी काफी अच्छा होता है|
  • रोज बस एक कप कच्ची हरी सब्जी विटामिन के की जरूरत को पूरा कर सकती है|
  • इतना ही नहीं हरी सब्ज‍ियों में मौजूद विटामिन सी हड्डियों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है|


सर्दियों में धूप सेंकने से मिलेगा फायदा हाथ-पैर और जोड़ों के दर्द को कर देगा छूमंतर

Share this story