Public provident fund के जरिए ले सकते है लोन नही देनी होगी कोई गारंटी

Public provident fund के जरिए ले सकते है लोन नही देनी होगी कोई गारंटी

डेस्क-अक्सर लोगो को कई बार ऐसे समय पर पैसो की जरूरत हो जाती है जब उसके पास पुरे पैसे नही होते है और लेकिन बैंकों की ऊंची ब्याज दर और गारंटी ना होने की वजह से आप लोन लेने से हिचकिचाते हैं

हम आपको बता दे कि PPF (Public provident fund) के जरिए भी लोन ले सकते हैं, वो भी सस्ती ब्याज दर के साथ। PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है, लेकिन आप इसके खुलने के बाद तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष में लोन प्राप्त कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े -INDvsAUS Team India ने Australia पर 346 रनों की बनाई बढ़त

इसे भी पढ़े -#TheAccidentalPrimeMinister पर बड़ा विवाद मध्यप्रदेश सरकार ने लगाई रोक

Public provident fund पर लोन लेने के कई फायदे भी है

  • किसी गारंटी और गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
  • सामान्यतः बैंक 11.6 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देते हैं
  • लेकिन पीपीएफ अकाउंट पर दो फीसदी कम की ब्याज दर देनी होती है।
  • 3लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल यानि 36 महीने का समय मिलता है।
  • लोन लेते समय जो ब्याज दर तय होती है, चुकाने की पूरी अवधि तक वही दर बरकरार रहती है।

Share this story