INDvsAUS Team India को Australia दिया 622 रनों का लक्ष्य

INDvsAUS Team India को Australia दिया 622 रनों का लक्ष्य

डेस्क-INDvsAUS Team India और Australia खेले जा रहे है चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रह है यह मैच Sydney में हो रह है |Team Team India ने Australia को 622 रनों का लक्ष्य दिया है |

IND 622/7 decl (167.2 Ovs)

CRR: 3.72
Day 2: Innings Break

Team India ने 167 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 622 रन बना लिए हैं। Rishabh pant 159 और Ravindra Jadeja 81 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। pant और Jadeja के बीच 204 रनों की पार्टनरशिप हुए है |

Rishabh pant ने लियोन द्वारा किए पारी के 132वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया और अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 82 गेंदों में चार चौकों की मदद से पचासा पूरा किया।

इसे भी पढ़े -राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में होगी सुनवाई

इसे भी पढ़े -दिल्ली : कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Team India को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को Hanuma Vihari के रूप में पहला झटका लगा।

Australia को फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने यह अहम सफलता दिलाई।

42 रन के निजी स्कोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे Hanuma Vihari मार्नस लैबुशेन के हाथों धरे गए।

Share this story