भगोडे नीरव मोदी ने इंडिया आने से किया मना

भगोडे नीरव मोदी ने इंडिया आने से किया मना

डेस्क-पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Neerav Modi) ने देश लौटने से इनकार कर दिया है।

नीरव मोदी (Neerav Modi) ने ये बात प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट कोर्ट को दिए जवाब में कही है। उसका कहना है कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं लौट सकते है |

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भगोड़ा (Bhagooda ) नीरव मोदी (Neerav Modi) ने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। पीएनबी (PNB) घोटाला एक सिविल ट्रांजेक्शन था, इसे उस मामले से अधिक तूल दिया जा रहा है। सुरक्षा कारणों के चलते देश वापस नहीं लौट सकता।

13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने शुक्रवार को थाईलैंड में नीरव मोदी (Neerav Modi) की 13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इससे पहले ईडी ने बीते साल नवंबर में नीरव मोदी (Neerav Modi) की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति जब्त कर ली थी। वहीं बीते साल अक्तूबर माह में भी जांच एजेंसी ने नीरव और उसके परिवार के लोगों की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। जिसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित दो अपार्टमेंट भी शामिल थे।

Share this story