मिश्री व सौंफ खाना Health के लिए होता है फायदेमंद

मिश्री व सौंफ खाना Health के लिए होता है फायदेमंद

सौंफ का रस व शहद मिलाकर दिन में दो तीन बार इसे चाटने से खांसी अच्छा हो जाती है।

डेस्क-सौंफ व मिश्री का इस्तेमाल अक्सर खाना खाने के बाद किया जाता है। इससे मुंह का स्वाद बढ़ता है व आपके मुंह का टेस्ट भी सही रहता है। सौंफ का उपयोग स्वाद बढ़ाने के साथ खाना जल्दी हजम करने के लिए किया जाता है। अक्सर हम कहीं भी जाते हैं तो सौंफ हमे खाने के बाद दी जाती है।

HealthTips: अगर आप भी Office में दिनभर बैठकर करते हैं काम तो इन बातों का रखे ध्यान

आइये जाने सौंफ व मिश्री को खाने से क्या हैं फायदे

  • सौंफ को पीसकर इस को गुलकंद के साथ मिला कर सुबह-शाम भोजन के बाद खाएँ।
  • गले में खराश होने पर सौंफ को मुँह में डाल कर दिन में कई बार चबाने से बैठा गला धीरे धीरे साफ हो जाता है।
  • सौंफ का रस व शहद मिलाकर दिन में दो तीन बार इसे चाटने से खांसी अच्छा हो जाती है।
  • रात्रि को कब्ज की शिकायत को दूर करने के लिए सोते समय गुनगुने पानी के साथ पिसी सौंफ का सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर होती है।
  • सौंफ को उबालकर तथा मिश्री मिलाकर दिन में दो तीन बार सेवन करने से खट्टी डकारें आना बंद हो जाती है। तथा पेट दर्द के लिए भुनी हुई सौंफ चबाने से शीघ्र लाभ मिलता है।
  • सौंफ का तेल, मिश्री में मिलाकर हर रोज तीन चार बार सेवन करने से दस्त में आंव आना बंद होता है।
  • पेट में वायु की शिकायत हो तो कुछ दिनों तक दाल अथवा सब्जी में सौंफ का छोंक लगा कर अवश्य इस्तेमाल करे फायदा मिलेगा|

अगर आप भी करते हैं Paytm जल्द बंद होगे कई मोबाइल Wallet Accounts

Share this story