शुभमन गिल को New Zealand के खिलाफ वनडे व टी 20 सीरीज के लिए टीम India में मिल गई जगह

शुभमन गिल को New Zealand के खिलाफ वनडे व टी 20 सीरीज के लिए टीम India में मिल गई जगह

अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए खूब रन भी बनाए थे।

डेस्क- भारतीय क्रिकेट टीम में हाल ही में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया कि उनके पिता लखविंदर उन्हें चारपाई पर अभ्यास कराते थे ताकि उन्हें अपने खेल का सुधारने में मदद मिले।

VastuTips: अगर आप भी चाहते हैं बेशुमार दौलत तो इन 10 मन्त्रों का करे जाप

शुभमन गिल को New Zealand के खिलाफ वनडे व टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। उन्होंने पिछले वर्ष अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए खूब रन भी बनाए थे। शुभमन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

शुभमन गिल टीम India में मिल गई जगह

  • शुभमन ने कहा कि मेरे पिता मेरे आदर्श हैं।
  • उन्होंने एक बेहतरीन बल्लेबाज बनाने में काफी मदद की। वो मुझे एक बड़ी चारपाई की दूसरी तरफ खड़ा कर देते थे और टेनिस बॉल से गेंदबाजी करते थे।
  • इसकी वजह से वो गेंद काफी तेज गति से मेरी तरफ आती थी और मैं दिन में लगभग 600 गेंद खेलता था।
  • भारतीय टीम में चयन के बाद की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं अपने कमरे में था और सोने की तैयारी कर रहा था।
  • मेरे पास एक दोस्त का फोन आया और मुझे उसने इस बात की जानकारी दी।
  • मैंने अपने पिता को ये बात बताई और वो काफी खुश हुए।
  • 19 वर्ष के शुभमन को भरोसा है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण का अगर मौका मिलता है तो उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
  • शुभमन ने न्यू जीलैंड ए के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में इंडिया ए से खेलते हुए 2 लिस्ट ए और एक प्रथम श्रेणी मैच खेले।

क्या आपने पी है कभी Blue Tea जाने क्या हैं ब्लू टी पीने के फायदे

Film Review Manikarnika : जाने रानी लक्ष्मीबाई पर बनी Manikarnika की ऐतिहासिक फिल्म को मिले इतने स्टार्स

Share this story