शुक्रवार को करें माँ वैभवलक्ष्मी की पूजा और व्रत

शुक्रवार को करें माँ वैभवलक्ष्मी की पूजा और व्रत

शुक्रवार को वैभवलक्ष्मी का व्रत रखने से धन, वैभव और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होती है।

डेस्क-हिन्दू धर्म में वैभवलक्ष्मी का पूजन सुख-समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है। माना जाता है, नियम पूर्वक पूरे विधि विधान के साथ इनका पूजन करने से व्यक्ति को ये सभी चीजें प्राप्‍त होती हैं।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता के पूजन के लिए निश्‍चित है। इन मे से मां लक्ष्मी पूजन के लिए शुक्रवार को चुना गया है। इस दिन देवी के वैभवलक्ष्मी स्वरुप की भी आराधना की जाती है, जो वैभव और धन की देवी मानी जाती हैं। आइये जानें क्‍या हैं वैभवलक्ष्मी के शुक्रवार व्रत की विधि और नियम।

Weight Loss करने के लिए संतरा को डाइट में करे शामिल

Share this story