गेट टुगेदर के जरिये शीला दीक्षित ने गरमाया सियासी पारा

गेट टुगेदर के जरिये शीला दीक्षित ने गरमाया सियासी पारा

नयी दिल्ली। रविवार को कड़ाके की सर्दी के बावजूद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पार्टी कार्यालय पर एक गेट टुगेदरका आयोजन किया जिसमें कांग्रेस कवर करने वाले सभी पत्रकारों और छायाकारों को बुलाया गया।

इस आयोजन में जुटी भीड़ को देख कर शीला दीक्षित काफी खुश नजर आ रही थीं। लेकिन ऐसे कार्यक्रम में भी पत्रकारों ने मौका देख कर सवालों की झड़ी लगा दी किसी तरह श्रीमती दीक्षित उनके सियासी सवालों को टालती मुसकराती वहां से गुजर जातीं। इस कार्यक्रम में उनके सभी पुराने पूर्व कैबिनेट मंत्री और सिपाहसालार शिरकत करने पहुंचे।

Valentine Day 2019ः जाने Valentine Day का क्या है इतिहास

लेकिन पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, जेपी अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की कमी जरूर खली। पत्रकारों को ईमेल के जरिये डीपीसीसी प्रेस कार्यालय से प्रेस वार्ता की सूचना दे कर बुलाया गया। लेकिन वहां पहुचने पर पता चला कि शीला दीक्षित पत्रकारवार्ता न कर के पत्रकारों के साथ लंच करना चाहती हैं। बिल्कुल नियत समय पर शीला दीक्षित अपने खास सहयोगियों के साथ राजीव भवन पहुंचीं और खाने पीने की व्यवस्था का मुआयना कर निश्चंत हुईं। उनके साथ में पूर्व मंत्री व वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष मो. हारून, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कोचर, पूर्व मंत्री किरण वालिया, राजकुमार चैहान, डा. नरेंद्रनाथ, मंगतराम, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी वहां विशेष रूप देखी गयीं। इन सभी कांग्रेसी नेताओं ने बड़ी ही गर्मजोशी से पत्रकारों के साथ मेलजोल किया।


कई पत्रकारों को गले से भी लगाया। माहौल बहुत ही खुशनुमा रहा। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि अब शायद कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं। कांग्रेस के अंदर भितरघात अब शायद खत्म हो जाये। इससे पूर्व प्रदेश कार्यालय में अजय माकन के समय में अंदरूनी कलह की बातें सुनाई देती थीं। श्री माकन ने इसको दूर करने का प्रयास भी किया लेकिन पूरी तरह कलह खत्म करने में सफल नहीं हुए। बरखा शुक्ला व अजय माकन के बीच विवाद तो कांग्रेस अध्यक्ष तक राहुल गांधी तक पहुंच गया था।

Box Office: Kangana Runout की फिल्म मणिकर्णिका को अब तक 100 करोड़ ही मिले

विनय गोयल


Share this story