अब हवाई सफ़र हुआ सस्ता , IndiGo दे रहा ये Special Offer

अब हवाई सफ़र हुआ सस्ता , IndiGo दे रहा ये Special Offer

Indigo के इस Special offer से मात्र 899 रूपये से सफ़र कर सकते हैं.

डेस्क-SpiceJet के बाद IndiGo ने बुधवार को सस्ते में हवाई सफर का मौका दिया है. Special offer के तहत मात्र 899 रुपये में एयर टिकट बुक कराई जा सकती है.

Indigo के इस Special offer के तहत 9 फरवरी तक टिकट बुक कराई जा सकती है. इस टिकट पर 20 फरवरी से 15 अप्रैल तक सफर किया जा सकता है.

Special offer के तहत किराया

इस Special offer के तहत चेन्नई और बेंगलुरू के बीच टिकट की कीमत 899 रुपये है. चेन्नई से कोच्चि का किराया 999, बेंगलुरू से हुबली का किराया 1002, बेंगलुरू से कोयंबटूर का किराया 1251, दिल्ली से जयपुर का किराया 1249 रुपये है. डिस्काउंट का फायदा केवल उन फ्लाइट पर ले सकते हैं जो नॉनस्टॉप है. साथ ही यह नॉन ट्रांसफरेबल, नॉन एक्सचेंजेबल और नॉन रिफंडेबल है.

फरवरी के बाद देश भर में आधे से ज्यादा बंद हो सकता है ATM

स्पाइस जेट की भी 4 दिनों के लिए मेगा सेल

स्पाइस जेट ने भी 4 दिनों के लिए मेगा सेल निकाला है. मेगा सेल के तहत आप हवाई सफर का मजा केवल 899 रुपये में उठा सकते हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 899 और इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है.

इतना पे करना होगा

कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान डोमेस्टिक पैसेंजर्स को एक किलोमीटर का हवाई सफर करने के लिए 1.75 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर पे करना होगा.

Samsung का सबसे सस्ता 7,990 रुपये वाला Smartphone,जानिए फ़ीचर्स

कब तक कर सकेंगे सफर

Indigo के इस डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है, जिसमें टैक्स भी शामिल है. ठीक उसी तरह टैक्स जोड़कर इंटरनेशनल फ्लाइट का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है. यह सेल 5 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगी. इस टिकट पर 25 सितंबर 2019 तक सफर कर सकते हैं.

Share this story