Surgical Strike : F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करके बुरे में फंसा Pak,America ने मांगा जवाब

Surgical Strike : F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करके बुरे में फंसा Pak,America ने मांगा जवाब

America ने Pakistan को F-16 लड़ाकू विमान आतंक विरोधी अभियान के लिए दिया था।


Surgical Strike : भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल कर बुरा फंसा Pakistan, America ने मांगा जवाब US निर्मित F-16 लड़ाकू जेट के दुरुपयोग को लेकर अमेरिका ने इसके लिए पाकिस्तान सरकार से जवाब मांगा है।


Surgical Strike के बाद भारत को जवाब देने के लिए Pakistan ने अमेरिका निर्मित F-16 लड़ाकू का इस्तेमाल किया। भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल करने पर पाकिस्तान फंस गया है। F-16 लड़ाकू जेट के दुरुपयोग को लेकर अमेरिका ने इसके लिए पाकिस्तान सरकार से जवाब मांगा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने शर्तों का उल्लंघन किया है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ' हमारी जानकारी में यह मामला सामने आया है कि पाकिस्तान ने विमान समझौते का उल्लंघन किया है। हम इससे संबंधित जानकारी मांग रहे हैं'। उधर, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोन फॉल्कनर ने कहा कि F-16 लड़ाकू विमान के समझौते की जानकारी को हम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस बात से हम अवगत हैं कि पाकिस्तान ने इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया है।

America ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया था विमान

  • America ने Pakistan को F-16 लड़ाकू विमान आतंक विरोधी अभियान के लिए दिया था।
  • 80 के दशक में अमेरिका ने F-16 विमानों को पाकिस्‍तान को दिया था।
  • शर्तों के मुताबिक बिना अमेरिका की अनुमति के पाकिस्तान F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल सैन्य कार्रवाई में नहीं कर सकता।
  • इसका इस्तेमाल आत्मरक्षा में किया जा सकता है, लेकिन हमले के लिए नहीं।

Reliance Jio ने जरिए किया है Jio Group Talk App,जानिए क्या है खास

Share this story