गर्लफ्रेंड ने गन्ने के खेत में बुलाया फिर माँ  बाप को भी बुलावाकर बॉयफ्रेंड के साथ किया ऐसा 

GF called her boyfriend to the sugarcane field, then called his parents too and did this to him
 
उत्तर प्रदेश ; गोंडा जिले के छपिया थाना के गांव तेज पुरवा के संदीप कुमार (19) क़ी हत्या उसी क़ी गर्लफ्रेंड संजू व उसके माता- पिता ने मिलकर क़ी थी। लड़की ने मुलाक़ात के लिए गन्ने के खेत में बुलाया था.. जहाँ उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। संदीप घर से 15 सितंबर की रात अचानक गायब हो गया।

परिजन खोजबीन करते रहे। तीसरे दिन 18 सितंबर को घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी गन्ने के खेत में उसका शव पाया गया गया था। प्रेम प्रसंग में हुई इस निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 24 घंटे के भीतर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है।

पुलिस ने इस मामले में मां विमला देवी, बाप लल्लन व बेटी संजू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता लल्लन प्रसाद मौर्य ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी संजू का संदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब वह उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा था। काफी परेशान होने के बाद उसकी बेटी ने यह बात उन्हें बताई। इसके बाद बेटी ने घर के बाहर उसे फोन करके बुलाया। पीछे से हम लोग भी पहुंच गए। फिर सभी ने मिलकर ईट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को गन्ने के खेत में फेंक कर चले गए।