ठुकरा के मेरा प्यार तू इंतकाम देखेगा

You will see retribution for rejecting my love
 

बलिया  :एक ऐसा मामला सामने आया है जंहा गर्लफ्रेंड  को धोखा देकर किसी और से शादी करने निकले बेवफा प्रेमी पर लड़की ने जाकर बीच रास्ते में रथ को रोका देती है |

प्रेमिका बेवफाई करती थी तो प्रेमी अपने गुस्से के इज़हार मे कुछ ऐसा करता की वोह अंजाम भुगते.. मगर बलिया का रहने वाला राकेश कसमे - वादे, प्यार - वफ़ा को भुला किसी और के दरवाजे पर बारात ले जाने के लिए चला तो गर्लफ्रेंड  मानो शेरनी ही बन गई।

बन संवर दुल्हन का रूप धारण कर बारात का रास्ता रोक लिया... दूल्हे राकेश को समझाया.. तू सिर्फ़ मेरा है.. मगर दूल्हे ने इंकार किया तो गर्लफ्रेंड  ने अपने बैग से तेज़ाब को बोतल निकाली और दूल्हे को तेज़ाब से नहला दिया। दूल्हे राकेश बिन्द और साथ मे खड़ी परिवार की 3 महिलाये झुलस गई। सभी 4 लोगो को अस्पताल मे एडमिट कराया गया। डॉक्टर ने बताया की तेज़ाब से सभी के चेहरे बच गए है। युवती के खिलाफ धारा 236 के तहत FIR दर्ज हुई है।