एक लाख के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा, रेलवेकर्मी होकर बना रहा था मिश्रित शराब

 




लखनऊ, 17 सितम्बर (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने मंगलवार देर शाम को महानगर थाना क्षेत्र स्थित आस्था अस्पताल के पास से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा है। पकड़ा गया अभियुक्त के खिलाफ प्रतापगढ़ जनपद के थाना कुंडा और हथिगवां थाना से अवैध शराब बनाने के मुकदमें के मामले में वांछित चल रहा था।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की पहचान प्रतापगढ़ जनपद स्थित ग्राम पुरमई सुलतानपुर निवासी सुधाकर सिंह के रूप में हुई है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में वर्ष 2005 में ट्रैफिक असिसटेंट के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में एनईआर लखनऊ में तैनात है। वह अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ में मिलावटी शराब की अवैध फैक्ट्री लगाकर विभिन्न ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब तैयार करता है। यह शराब हू-ब-हू सरकारी शराब की ठेकों में बिकने वाली शराब की तरह ही होती है। इस काम को वह कई वर्षों से कर रहा है। इसमें उसे काफी मुनाफा होता है। उसके पास सरकारी शराब की भी छह दुकाने हैं, जिसके माध्यम से भी अवैध अंग्रेजी शराब की खपत करता है। अभियुक्त ने पूछताछ में यह भी बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए रेलवे हास्पिटल, सिविल लाइन, प्रयागराज से सिक रेस्ट लेकर फरारी काट रहा है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कुण्डा में पंजीकृत उक्त मुकदमें में दाखिल किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कुण्डा व थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ की ओर की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक